ताजपुर में हिन्दी,उर्दू एवं मैथिली विषय की परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ सम्पन्न

ताजपुर में हिन्दी,उर्दू एवं मैथिली विषय की परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ सम्पन्न


जे टी न्यूज़

ताजपुर, समस्तीपुर : बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2022 के पांचवें दिन मंगलवार को समस्तीपुर जिले के ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच दोनो पालियों में कदाचारमुक्त मुक्त परीक्षा ली गई। दोनों पालियों में हिन्दी, उर्दू एवं मैथिली विषय की परीक्षा थी। कुल छत्रों की संख्या-2664 थी। उपस्थित छत्रों की संख्या- 2620, अनुपस्थित छत्रों की संख्या 44 रही। सेंटर कोड 6317, डॉ0 एल0 के0 वी0 डी0 कालेज ताजपुर के केन्द्राधीक्षक ललित कुमार रजक ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम पालि में कुल छत्रों 846 में से 829 छात्र उपस्थित हुए,वहीं 17 छात्र अनुपस्थित पाए गए। सब्जेक्ट हिंदी में टोटल 694 छात्र थे। उपस्थित 681 हुए, अनुपस्थित 13 छात्र रहे। वहीं उर्दू विषय मे टोटल 112 छात्र थे, 110 छत्र उपस्थित हुए, 02 छात्र अनुपस्थित पाए गए।

तथा मैथली विषय के कुल छत्र 40 थे, उपस्थित 38 हुए,2 अनुपस्थित पाए गए। दूसरी पाली में टोटल 538 में से 530 उपस्थित हुए एवं 08 अनुपस्थित रहे। हिंदी विषय के 515 थे,उपस्थित हुए 507,अनुपस्थित रहे 08,उर्दू के 16 छत्र में 16 उपस्थित रहे,वही मैथली में 07 में से 07 उपस्थित रहे। राजकीय उच्च विद्यालय ताजपुर परीक्षा केंद्र के एचएम गणेश कुमार ने बताया कि प्रथम पाली में कुल छात्रों की संख्या 375, उपस्थित छत्रों की संख्या-371, अनुपस्थित छत्रों की संख्या-04 रही। दूसरी पाली में दुसरी पाली –  कुल छात्रों की संख्या-277, उपस्थित-272 अनुपस्थित-05 रहे। जगदेव माध्यमिक विद्यालय आधार पुर  प्रथम पाली – कुल छात्रों की संख्या – 336 उपस्थित :334, अनुपस्थित : 02 रहे।दुसरी पाली  कुल छात्रों की संख्या – 292, उपस्थित : 284 अनुपस्थित : 08 पाए गए।

Related Articles

Back to top button