पत्रकारों के साथ सौतेले पन व्यवहार के कारण पत्रकारों में फैला आक्रोश। राजेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट, समस्तीपुर बिहार

 

 

राजेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट,
समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर:- समस्तीपुर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के द्वारा जारी प्रेस विग्यप्ति कुछ चहेते प्रिंन्ट एंव इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संवाददाताओं को उपलब्ध के माध्यम से करा दी जाती है।दिनांक 11/06/19 को जारी प्रेस विग्यप्ति संख्या:- 141/11/06/19 के द्वारा जानकारी दी गई की 12//06/19 को अपराह्न 3:30 बजे स्थानीय परिसदन में न्यायालय राज्य आयुक्त (निशक्ता दिव्यांगजन) की अध्यक्षता में प्रेसवार्ता का आयोजन हेतू संवाददाताओं को भाग लेने की अपील विभाग द्वारा कीया गया।
लेकिन आज दिनांक 12/06/19 को परिसदन समस्तीपुर में आयोजित प्रेस वार्ता के लिऐ आऐ संवाददाता घंटों इंतजार करते रहे, लेकिन प्रेसवार्ता के लिऐ विभाग के कोई भी कर्मचारी पदाधिकारी नजर नहीं आऐ। संवाददाता द्वारा जब इस बात की जानकारी ली गई तो पता चला की प्रेसवार्ता स्थगित हो गया है। बताया जाता हैं की बिना किसी सूचना के प्रेसवार्ता स्थगित कर दी गई।जिसके चलते परिसदन में विभिन्न प्रेस से जुड़े संवाददाता घंटों इंतजार में बैठे रहे लेकिन विभाग के अधिकारी कर्मचारी को पत्रकारों के समय की कोई मोल नहीं नजर आया। वहीँ सूचना विभाग समस्तीपुर के द्वारा इस स्थगित प्रेस वार्ता के सम्बंध में किसी भी प्रिंट एंव इलेक्ट्रॉनिक संवाददाता को किसी भी माध्यम से सूचना उपलब्ध नहीं कराया गया। जिला सूचना विभाग समस्तीपुर के इस सौतेले व्यवहार से प्रिंट एंव इलेक्ट्रॉनिक संवाददाताओं में आक्रोश व्याप्त हो गया है। वहीं सूचना विभाग के कर्मचारी संजय कुमार जिन्हें संवाददाताओं को पत्र प्रेषित करने की जिम्मेवारी दिया गया है उनके द्वारा कुछ चुनिन्दें पत्रकारों को ही पत्र प्रेषित किया जाता है।जिसके कारण पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है। सूचना विभाग में कार्यरत संजय कुमार की लापरवाही से संवाददाता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

Related Articles

Back to top button