एनडीए से रघुवंश सिंह के मौत पर राजनीति न करने की अपील कर पप्पू यादव ने पत्र प्रकरण में सीबीआई जांच की मांग की

जेटीन्यूज़

*गौतम सुमन गर्जना*

*भागलपुर :* विकास पुरुष के नाम से चर्चित व संकट की घड़ी में जरुरतमंदों के लिए समर्पित राजद के कद्दावर नेता सह नाथनगर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी पप्पू यादव ने अपने अभिभावक तुल्य पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा महान समाजवादी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा कि उनकी मौत पर किसी किस्म की राजनीति नहीं होनी चाहिए।उन्होंने कहा कि जनहित के मुद्दे पर रघुवंश बाबू ने सदैव उन्हें संघर्ष करने की प्रेरणा दी। उनके निधन पर राजनीति करने वाले नेताओं को राजद के कार्यकर्तागण कतई वरदाश्त नहीं करेंगे की बात करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि श्रद्धांजलि प्रकट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रघुवंश बाबू की महानता पर कम तथा उनके द्वारा अंतिम समय में जारी किए गए कथित पत्रों पर ज्यादा फोकस कर रहे थे।

राजद नेता पप्पू यादव ने कहा कि यह संदेह का विषय है कि एक व्यक्ति वेंटिलेटर पर रहने के बावजूद पत्र कैसे लिख सकता है…? उन्होंने कहा कि अगर स्व. रघुवंश सिंह वेंटिलेटर पर थे, तो वे पत्र कैसे लिख रहे थे और अगर वह पत्र लिखने लायक अवस्था में थे, तो फिर वे वेंटिलेटर पर कैसे चले गए…? पप्पू यादव ने पूरे प्रकरण को संदेहास्पद बताया है। उन्होंने कहा कि महान समाजवादी नेता स्व.रघुवंश प्रसाद सिंह की मौत पर एनडीए में शामिल नेताओं को राजनीति से परहेज करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां पूरे बिहार समेत राष्ट्रवाद महान समाजवादी पुरोधा के चले जाने से दुखी हैं,वहीं दुसरी तरफ कुछ स्वार्थी तत्व के राजनीतिज्ञ बिहारी पुत्र सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अब रघुवंश प्रसाद सिंह के मौत पर कुत्सित राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की गंदी राजनीति करने वालों को बिहार की जनता कभी माफ नहीं करेगी। राजद नेता पप्पू यादव ने कहा कि रघुवंश प्रसाद सिंह के वेंटिलेटर पर जाने तथा पत्रों के जारी करने की पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच होनी चाहिए।उन्होंने कहा कि रघुवंश बाबू की विचारधारा व उनका व्यक्तित्व आज भी जीवंत है और वे राजद के हर कार्यकर्ताओं के दिलों में हैं।

Related Articles

Back to top button