नये वर्ष में सदर अस्पताल को मिली सीटी स्कैन की सुविधा, मरिजों को मिलें गी राहत

जेटी न्यूज मधुबनी

मधुबनी सदर अस्पताल में नये वर्ष में कई उम्मीदें है। अब नये वर्ष में मरीजों को सीटी स्कैन व डिजिटल एक्सरे की सुविधा मिलेगी। दोनों के लिए सदर अस्पताल में जगह की खोज कर ली गई है। भवन का मॉडिफिकेशन भी कर लिया गया है।सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा ने बताया कि नये वर्ष में 10 जनवरी से पहले दोनों सुविधाएं मरीजों को मिलने लगेगी। इससे पहले मरीजों को सीटी स्कैन की स्थिति में डीएसमसीएच रेफर कर दिया जाता था या फिर प्राइवेट में सीटी स्कैन करवाने की मजबूरी थी।

जिस वजह से गरीब मरीजों को जेब पर अतिरिक्त खर्च पड़ जाता था।इसके अलावा सभी जरूरतमंद मरीजों को नये वर्ष में अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिलने लगेगी।सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा ने बताया कि सदर अस्पताल भी मॉडल अस्पताल का दर्जा मिल चुका है। इसमें मल्टीस्टोरी भवन बनेगा। जिसमें तमाम तरह की सुविधाएं मिलेंगी। इसपर करीब 19 करोड़ 88 लाख 563 रुपये की लागत से मॉडल भवन में तब्दील होगी। इसमें सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की तरह सुविधाएं होगी।

Related Articles

Back to top button