डीडीसी की अध्यक्षता में जिला ट्रांस जेंडर कल्याण केन्द्र के कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई आयोजित

मधुबनी।उप विकास आयुक्त सह वरीय प्रभारी जिला बाल संरक्षण इकाई, मधुबनी की अध्यक्षता में जिला ट्रांस जेंडर कल्याण केन्द्र के कार्यकारिणी समिति की बैठक विकास भवन अवस्थित उप विकास आयुक्त के कार्यालय प्रकोष्ठ में आहूत हुई।

सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, साहब रसूल ने बताया कि थर्ड जेंडर को ट्रांस जेंडर के रूप में मान्यता दी गई है। उन्होंने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य थर्ड जेंडर के हित में चलाई जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उन तक पंहुचाना है। थर्ड जेंडर को ट्रांसजेंडर पर्सन (प्रोटेक्शन ऑफ राइट्स) एक्ट 2019 के अनुरूप सभी अधिकार मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन तत्पर है। उन्होंने कहा कि बैठक में ट्रांस जेंडर के हित में उन्हें परिचय पत्र निर्गत किए जाने का निर्णय लिया गया है ताकि उन्हें आवास अथवा राशन कार्ड जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जा सके।

अरुण कुमार/जेटी न्यूज

Related Articles

Back to top button