*एनडीए में हलचल बढ़ी, चिराग लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव*


जेटी न्यूज
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए में टूट के आसार दिखाई दे रहे हैं। लोक जनशक्ति पार्टी के चीफ चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है ।सूत्रों के मुताबिक, चिराग पासवान विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं । पार्टी की ओर से चिराग को सियासी रण में उतारने की तैयारी चल रही है।
सूत्रों का कहना है कि पार्टी अभी भी 143 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। लोजपा सीएम नीतीश कुमार और जेडीयू से मांग करेगी कि वो भी विधानसभा चुनाव लड़े और जनता के बीच से चुनकर आए। आगामी चुनाव में अगर ऐसा होता है एनडीए में टूट पड़ना तय है। फिलहाल एनडीए के सहयोगी दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर अभी तक सहमति नहीं बन सकी है।

पिछले हफ्ते पार्टी बैठक में चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला था। बैठक में लोजपा सांसदों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कामों का विरोध किया था। कोरोना, पलायन और बाढ़ के मसले पर सांसदों ने जेडीयू पर जमकर आक्रमण किए थे। लोजपा सांसदों ने बीजेपी से ज्यादा सीटों पर प्रत्याशी उतारने की मांग की थी।

Related Articles

Back to top button