शिकारीपाड़ा पुलिस की ओर से ओवरलोडिंग ट्रक पर लगातार की जा रही है छापामारी


जेटी न्यूज़ संवाददाता शिकारीपाड़ा

शिकारीपाड़ा पुलिस ने सोमवार कि रात को बैगर चालान और ओवरलोडिंग के साथ पांच ट्रक को जबद किया है जबद किए गए ट्रकों के विरूद्ध कानूनी प्रक्रिया की जा रही है पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी ने बताया जब बिना कागजात के साथ जो ट्रक चलेगी उसको पकड़ा जाएगा और जब जब उच्च अधिकारियों का दिशानिर्देश जारी होगा तब तक छापेमारी किया जाएगा और ट्रकों को पकड़ा जाएगा और ट्रकों के विरूद्ध कानूनी प्रक्रिया किया जाएगा बता दे पिछले कुछ दिन पहले ही और ट्रकों को इसी तरह से छापामारी कर पकड़ा गया था उन ट्रकों पर तथा ट्रक के मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी संजय सुमन के द्वारा 17 सितंबर को दुमका रामपुरहाट मार्ग में बैग और चालान और ओवरलोडिंग किटी लेकर जा रहे ट्रक को जप्त कर पोखरिया के पास स्थित जोड़ा लाइन होटल के पास पुलिस अभिरक्षा के बीच ट्रकों को रखा गया है उक्त ट्रक चालक व मालिक के विरोधियों ने प्राथमिकी दर्ज कराई है पिछले कुछ दिनों से बंगाल एवं शिकारीपाड़ा क्रेशर से गिट्टी लेकर बिहार झारखंड यूपी जा रहे ट्रक पर लगातार छापेमारी की जा रही है

Related Articles

Back to top button