2 अक्टूबर को नरकटियागंज विधानसभा चुनाव की तैयारी हेतू माले करेगा विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन।

नरकटियागंज (जे•टी न्यूज़), बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी भाकपा माले नरकटियागंज कार्यालय पर नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओ का विस्तारित बैठक कर चुनावी मैदान में उत्तरने का फैसला किया गया । बैठक में जनसंघर्षों की अगुवाई करने वाले मज़दूरों-किसानो के लोकप्रिय नेता मुखतार मियां को उम्मीदवार तय किया गया। 2अक्टूबर को विधानसभा चुनाव की तैयारी मे होगा विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन, उसी दिन नामंकन कि तिथि कि घोषणा किया जाएगा। बैठक में उपस्थित भाकपा माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य विरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि बिहार में बडे-बडे सामंती किला को धूल चटाने वाली जनता इस बार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को भी धूल चटाने कि काम करेगी,वहीं सिकारपुर स्टेट के चंगुल से नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र को मुक्त करने की जनता से अपील किया।आगे कहा कि भाकपा माले जनता के सवालों पर बाढ़ से तबाह जनता का सवाल हो, इंदिरा आवास, वृद्धा पेंशन का सवाल हो, प्रवासी मजदूरों के सवाल हो या नरकटियागंज शुगर मिल द्वारा गन्ना किसानों के शोषण के खिलाफ संघर्ष का सवाल हो। तमाम सवालों पर भाकपा माले ने संघर्ष करते आ रही है। संघर्षो के बल पर ही जनता जीत हासिल किया है और आने वाले समय में जनता के जीवन से जुड़ी हुई सवालों को लेकर संघर्ष करने के लिए प्रतिबद्ध है। जरूरत है सड़कों की लड़ाई को लड़ने वाले नेता को विधानसभा के अंदर इस आवाज को पहुंचाने के लिए भाकपा माले के प्रत्याशी मुख्तार मियां को विजयी बनाएं। माले नेता ने कहा कि मोदी सरकार का देश को भरमाने की एक और चाल हैं, न कोई भर्ती होंगी, न रोजगार बढ़ेगी। सारे संस्थाएं तो निजीकरण की जा रही हैं(रेल,बीएसएनएल, कोल,सेल,भेल,एयरबेस बेचकर) फिर नौकरी की परीक्षा किसके लिए होगी, दूसरी बात, प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना से क्या हासिल हुआ सबको पता है, मके इन इंडिया, खड़ा हो इंडिया, चलो इंडिया, दौड़ो इंडिया, सिर्फ मुंह से बात करो इंडिया, करेंगे कुछ नहीं इंडिया के जुमलों कि भरमार है।
माले नेता मुख्तार ने कहा कि स्वंय सहायता समूह की महिलाओं कि कर्ज माफी का सवाल, छात्र नौजवानों का शिक्षा-रोजगार का सवाल, दलित उत्पिडन रोकने का सवाल, किसानों का सवाल आदि सवाल भाकपा माले का चुनावी मुद्दा होगा, इस मोके पर नजरें आलम दिनेश राम, केदार राम, ध्रुव राम, कासी सिंह, अखिलेश्वर राव, कलावती देवी, पारस राम, सुदामा साह, आदि उपस्थित थे।

Website Editor :- Neha Kumari


