समस्तीपुर पुलिस ने गल्ला व्यवसायी हत्या में संलिप्त तीन आरोपी को किया गिरफ्तार।

जे टी न्यूज़
दीप्ति झा के साथ अमरदीप नारायण

समस्तीपुर जिला के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में हुई हत्या एवं पूर्व से मांगी जा रही रंगदारी काण्डों का उदभेदन एवं काण्ड में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर के निर्देशन में मो0 सेहबान हबीन फखरी,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर समस्तीपुर के नेतृत्व में जिला स्तर पर एक SIT टीम का गठन किया गया। SIT टीम द्वारा घटना के बाद मानवीय और तकनिकी सूचना एवं अनुसंधान के आधार पर किराना व्यवसायी हत्या की घटना से संबंधित तीन अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया है साथ ही साथ गिरफ्तार अपराधकर्मियों के पास से व्यवसायी से रंगदारी मांगे जाने वाले मोबाईल सेट को भी बरामद किया गया है । चूंकि घटना को अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा अजाम दिया गया था । जिसका उदभेदन पुलिस के लिए चुनौती पूर्ण था । जिस चुनौती को स्वीकार करते हुए पुलिस लगातार विभिन्न स्थानों पर विभिन्न संदेहियों के ठिकानों पर छापामारी कर रही थी । गुप्तचर द्वारा राजेश राय पिता – सियाशरण राय साकिन – बखरी थाना – मुसरीघरारी के उपर भी सदेह व्यक्त किया गया था । चूंकि राजेश राय पूर्व में भी पुलिस का वाछित अभियुक्त था , इसलिए राजेश राय के घर जाँच की गयी तो जाँच के दौरान राजेश राय के घर से कुल 4,21,000 / -रूपया बरामद हुआ मोबाईल नम्बर 7781874472 से अपराधकर्मियों द्वारा रंगदारी मांगे जाने से संबंधित है। दुसरी ओर मुसरीघरारी थाना कांड संख्या -127 / 2021 जो व्यवसायी कपिलदेव चौरसिया से मानवीय जिला तकनिकी शाखा के सहयोग से किया जा रहा था । जिसमें उपरोक्त मो 0 न 0 हरेन्द्र कुमार पिता राजेन्द्र सहनी साकिन – खालीसपुर थाना – सरायरंजन के नाम से पंजीकृत पाया गया । जिसके उपरांत हरेन्द्र कुमार के घर पर छापामारी कर हरेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया गया । पुछताछ के क्रम में हरेन्द्र कुमार स्वीकार किया कि रंगदारी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अपने सहयोगी राजा चौरसिया एवं रवि कुमार के साथ मिलकर राजेश पाल के लिए रंगदारी मांगने एवं रंगदारी से मिले रूपयों को राजेश पाल के बतायेनुसार विभिन्न जगहों पर अपना हिस्सा रखते हुए पहुंचाने का कार्य करते थे । छापामारी कम में ही रंगदारी में प्रयोग किये गये उक्त मोबाईल सेट को राजा चौरसिया के पास से बरामद किया गया है । पुछताछ के कम में गिरफ्तार अपराधकर्मियों के द्वारा पिछले दिनों एक व्यवसायी से कुल 500000 / -रूपया वसूल करने की बात स्वीकार करते हुए उन रूपयों को राजेश पाल के आदेशानुसार अपना अपना हिस्सा रखते हुए बाकी रूपया राजेश राय पिता – सियाशरण राय साकिन – बखरी थाना मुसरीघरारी के घर राजेश राय को सुपूर्द करने की बात बताया गया । तत्पश्चात इनलोगों के स्वीकारोक्ति बयानोपरांत स्पष्ट हो गया कि पिछले दिनों जो राजेश राय के घर से 4,21.000 / -रूपया बरामद हुआ था वह पैसा रंगदारी में वसूल की गयी राशि है । जा रहा है । बरामद मोबाईल सेट से पिछले दिनों किराना व्यवसायी से रंगदारी की माग की गयी थी , जिस इस गैंग का मुख्य सरगना राजेश पाल है , जिसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी किया संबंध में मुसरीघरारी थाना कांड संख्या -127 / 2021 दर्ज है । गिरफ्तार तीनों अपराधकर्मियों से पुछताछ करने पर अन्य कई बाते सामने आयी है , जिसमें इनके द्वारा स्वीकार किया गया है कि पिछले दिनों दिनांक -26.09.2021 को जो स्थानीय व्यवसायी की हत्या की गयी है , उसमें गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा लाईनर का कार्य किया गया है एवं गैंग का मुख्य सरगना राजेश पाल के द्वारा शुटर भेजकर व्यवसायी की हत्या करायी गयी । इस प्रकार उपरोक्त व्यवसायी हत्या में भी इनलोगों की संलिप्तता परिलक्षित हुई है । घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों / घटना से संबंधित साक्ष्य को और सम्पुष्ट करने हेतु SIT टीम द्वारा कारवाई किया जा रहा है । गिरफ्तार अपराधकर्मियों का अपराधिक पृष्टभूमि रहा है एवं इनका अपराधिक इतिहास भी है । गिरफ्तार अपराधकर्मियों में से 02 अपराधी का दुकान मुसरीघरारी बाजार में ही अवस्थित है । गिरफ्तार अपराधकर्मियों का नाम एवं पता हरिन्द्र कुमार सहनी पिता – राजेन्द्र सहनी साकिन – खालिसपुर थाना – सरायरंजन , समस्तीपुर । रवि कुमार पिता – बालेश्वर साह साकिन – बथूआ बुजूर्ग थाना मुसरीघरारी समस्तीपुर । राजा चौरसिया पिता राम विनोद चौरसिया साकिन – बथूआ बुजूर्ग थाना – मुसरीघरारी , समस्तीपुर । अपराधकर्मियों के पास एवं उनके निशानदेही से बरामद सामान रंगदारी मांगे जाने वाला मोबाईल सेट- 01 ( एक ) 2 रंगदारी से उगाही किया गया रूपया- 04,21,000 / -रूपया मोबाईल सेट 103

जाँच में शामिल पदाधिकारी कर्मी :मो0 सेहबान हबीब फखरी -अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर समस्तीपुर, पु 0 नि 0 विक्रम आचार्या , पुलिस निरीक्षक सदर अंचल, पु ० नि ० देवेन्द्र प्रसाद यादव पुलिस निरीक्षक मुफ्फसिल अचल, पु 0 अ 0 नि 0 अनिल कुमार डी ० आई ० यू ० शाखा समस्तीपुर, पु 0 अ 0 नि 0 संदीप पाल डी 0 आई ० यू ० शाखा समस्तीपुर, पु 0 अ 0 नि 0 परमानन्द लाल कर्ण थानाध्यक्ष कल्याणपुर थाना, पु 0 अ 0 नि 0 राजा थानाध्यक्ष सरायरंजन थाना,पु 0 अ 0 नि 0 ब्रजकिशोर सिंह थानाध्यक्ष ताजपुर थाना, पु 0 अ 0 नि 0 संजीव कुमार चौधरी थानाध्यक्ष एन ० एच ० बंगरा थाना, पु 0 अ 0 नि 0 संजय कुमार थानाध्यक्ष मुसरीघरारी थाना, पु 0 अ 0 नि 0 मुकेश कुमार क 0 अ 0 नि 0 मुसरीघरारी थाना , पु 0 अ 0 नि 0 गुलनाज कौशर क 0 अ 0 नि 0 ताजपुर थाना, सिपाही अखिलेश कुमार डी 0 आई 0 यू 0 शाखा, सिपाही अरविन्द कुमार डी 0 आई 0 यू 0 शाखा

Related Articles

Back to top button