आधार कार्ड काउंटर पर बरती जा रही अनियमितता।

जेटी न्यूज

रवीश कुमार मिश्रा

बेतिया (पश्चिम चम्पारण):- गौनाहा प्रखंड मुख्यालय परिसर में लगे आधार कार्ड काउंटर पर बरती जा रही अनियमितता की शिकायत छात्रों ने मंगलवार को बीडीओ अजय प्रकाश राय से की। आक्रोश व्यक्त करते हुए मुन्ना कुमार, रूबी कुमारी, डॉली कुमारी, अनिल कुमार, कामेश्वर कुमार, सहदेव कुमार,अमन कुमार,आनंद कुमार, सुजीत  कुमार आदि ने कहा कि एकमात्र आधार सेंटर  पर रात्रि एक बजे से ही लाइन लगाया जा रहा है। जिससे छात्र छात्राओं को  काफी परेशानी हो रही है। आधार कार्ड की आवश्यकता एडमिशन के लिए है। परंतु एक दिन में मात्र तीन पंचायत का 7-7 आधार कार्ड बन रहा है। जिसमें परेशानी हो रही है। आधार कार्ड बनवाने में दलालों की अहम भूमिका है।दलालों के  माध्यम से 200 -200  रुपया लेकर आधार कार्ड बनवाया जा रहा है। जरूरत मंद लोग  परेशान हो रहे हैं। छात्र – छात्राओं की शिकायत पर आधार कार्ड बना रहे इरशाद आलम को बीडीओ द्वारा फटकार लगायी गयी। तथा आधारकार्ड बनाने  वाले इरशाद आलम पर  पर करवाई हेतु जिला का पत्र भेजा जाएगा।  इधर इरशाद आलम का कहना है कि छात्र छात्राओं के द्वारा लगाया गया आरोप गलत और बेबुनियाद है।।

Website Editor : – Neha Kumari

Related Articles

Back to top button