पश्चिम चम्पारण को बाढ़ ग्रस्त घोषित करने की आवाज हुई

 

 

•••••हठधर्मीता के कारण जिला बाढ़ ग्रस्त घोषित नहीं हुआ।

 

 

•••••जिला प्रशासन की उदासीनता के कारण नहीं मिल पा रही फसल क्षतिपूर्ति मुआवजा।

 

 

 

 

(फोटो)

 

 

जेटी न्यूज बेतिया ब्यूरो रवीश कुमार मिश्रा

 

बेतिया (पश्चिम चम्पारण):- बिहार राज्य किसान सभा के संयुक्त सचिव प्रभुराज नारायण राव एवं पश्चिम चम्पारण जिला किसान सभा के जिला सचिव चांदसी प्रसाद यादव ने कहा कि  पश्चिम चम्पारण को बाढ़ ग्रस्त घोषित करने एवं  प्राकृतिक आपदा  के दौरान फसल एवं कृषि उत्पादों के हुए नुकसान का क्षतिपूर्ति देने की मांग हमने की थी । लेकिन जिला प्रशासन की लापरवाही एवं राज्य सरकार की हठधर्मिता के चलते बाढ़ ग्रस्त घोषित नहीं हो सका । नतीजा यह हुआ कि पश्चिम चम्पारण के बाढ़ पीड़ितों को उसका लाभ नहीं मिल सका । दूसरी बार बाढ़ आने से किसानों को भारी नुकसान उठाना हुआ है । जो फसल बच गया था । जो धान पक कर तैयार था । वह भी नुकसान हो गया । बाढ़ से घिरे लोग भूखे रहने को मजबुर हैं । बाढ़ की दोहरी मार से अधमरे लोगों के बचाव के लिए प्रशासन तत्पर नहीं है ।

 

वहीं चनपटिया प्रखण्ड के बाढ़ से घिरे छरदवाली गांव में भूख से पीड़ित लोगों ने पानी में खड़े होकर भारी प्रदर्शन  लोगों ने किया । जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी थीं । प्रदर्शन में किसान सभा के जिला के संयुक्त मंत्री म. वहीद , म. सहीम , दोवाहकिम , खुर्शीद , म. रजुल , अमीन साहब आदि शामिल थे

 

हम मांग करते हैं कि छरदवाली गांव सहित जिले के सभी बाढ़ पीड़ितों को तत्कालिक सुविधा अविलंब दिया जाय । साथ ही 30 हजार प्रति एकड़ की दर से फसल का हर्जाना दिया जाय ।।

Website Editor : – Neha Kumari

 

Related Articles

Back to top button