ईद मिलन समारोह व सद्भावना भोज से लोगो के बीच सद्भाव का माहौल कायम होता है। रमेश शंकर झा समस्तीपुर बिहार।
रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले के धरमपुर स्थित स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन के आवास पर ईद मिलन समारोह -सह -सद्भावना भोज का आयोजन विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन के द्वारा किया गया। विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा की ईद मिलन समारोह व सद्भावना भोज से लोगो के बीच सद्भाव का माहौल कायम होता है। ऐसे आयोजनों से धार्मिक सौहाद्र बढ़ता है। माननीय विधायक ने कहा कि देश में प्राचीन काल से गंगा जमुनी तहजीब चली आ रही है, जिसमें सभी धर्मो के अनुयायियों को मिलजुल कर रहने एवं सभी त्यौहारों को मनाने की परम्परा चली आ रही है। इसी कारण भारत आज विविधता में एकता का सूत्र पिरोए हुए है तथा सभी धर्मो के लोग स्वतंत्रता पूर्वक, परस्पर समन्वय एवं भाईचारे से यहां निवास कर रहे हैं। मौके पर अल्पसंख्यक आयोग, बिहार के अध्यक्ष प्रोफेसर युनुस हकीम, विधान पार्षद मोo कमर आलम, समस्तीपुर केंद्रीय सहकारिता बैंक के अध्यक्ष विनोद कुमार राय, बिहार संस्कृत बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डाo दुर्गेश राय, पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती, युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाo तरुण कुमार, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, नगर परिषद् के उप सभापति शारिक रहमान लवली, जिला पार्षद संजीव कुमार राय, नगर परिषद् के पूर्व अध्यक्ष अनीता राम, शिक्षाविद प्रोफेसर राजेन्द्र भगत
इत्यादि लोग उपस्थित थे।