रैली को रवाना करते बीडीओ व सीओ ।

 

 

जेटी न्यूज

गौनाहा(बेतिया):- स्थानीय प्रखंड मुख्यालय से बुधवार को मतदाताओं को जागरूक बनाने हेतु मतदाता जागरूकता साइकिल रैली निकाली गई | स्वीप कोषांग अंतर्गत निकाली गई साइकिल रैली में टोला सेवक, शिक्षा सेवक व प्रेरकों ने भाग लिया | रैली को बीडीओ अजय प्रकाश राय व सीओ अमित कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया| साइकिल रैली गौनाहा प्रखंड मुख्यालय से होते हुए रेफरल अस्पताल, ग्रामीण बैंक, परसा, पिपरिया, भितिहरवा, मेघौली चौक, बैरिया माधोपुर, विश्वनाथ चौक, बेलवा, अजीया शेरवा व पचरुखिया तक गई | रैली को रवाना करते समय बीईओ अरविंद भारती, केआरपी अंजनी मिश्रा, फेकू राम, सुबोध चौबे, बुद्धेश्वर प्रसाद, रविंद्र राम, राकेश कुमार, शिवशंकर बैठा, नौशाद आलम, चंद्रविजय राम, गणेश माझी, चंदन कुमार, अशोक राव, पिंटू कुमार, रंजन कुमार, अर्जुन मांझी, दीपक कुमार आदि उपस्थित थे | उधर जीविका दीदी द्वारा भी बेलवा, बजड़ा, जमुनिया, मटियरिया आदि जगहों पर भी मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई | इस आशय की जानकारी बीपीएम अंकित कुमार सिंह ने दी।।

Website Editor : – Neha Kumari

Related Articles

Back to top button