रानी चौबे ने भागलपुर विस के लिए जाप से कराया अपना नामांकन, 

 

कहा-जनता का मिला आर्शीवाद तो दो वर्षों में बदल दूंगी शहर की तस्वीर

 

 

जेटीन्यूज़

*भागलपुर :* जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी रानी चौबे ने शुक्रवार को भागलपुर विधानसभा के लिए अपना नामांकन कराया। इसके पूर्व उन्होंने बाबा बूढ़ानाथ और घुरण पीर बाबा का आशीर्वाद लिया। इसके बाद वो अपने समर्थकों के साथ कोतवाली चौक, खलीफाबाग चौक घंटाघर व कचहरी चौक होते हुए नामांकन करने एसडीओ कार्यालय पहुंची। इस दौरान जन अधिकार युवा परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बीच-बीच में फूल मालाओं से उनका स्वागत करते हुए जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं में काफी जोश दिख रहा था। इस मौके पर रानी चौबे ने शहर की समस्याओं को एक- एक कर गिनाते हुए कहा कि भागलपुर में एक ईमानदार जनप्रतिनिधि की जरूरत है। भागलपुर में जितने भी जनप्रतिनिधि आज तक हुए हैं सबों ने भागलपुर की जनता को ठगने का काम किया है। अगर भागलपुर की जनता ने मौका दिया तो वह दो साल के अंदर शहर की तस्वीर को बदल देंगी। शहर को जाममुक्त बनाऊंगी,अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था बनाऊंगी एवं शिक्षा के स्तर में भागलपुर को बिहार का नंबर वन शहर बनाऊँगी। कार्यक्रम में जाप जिलाध्यक्ष नीरज कुमार,युवा शक्ति के प्रदेश उपाध्यक्ष मृत्युंजय पाठक,युवा परिषद के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव, जयप्रकाश यादव,युवा जिला महासचिव अजीत कुमार, युवा शक्ति के राजकुमार यादव,मिथिलेश जी, एंजेल जी, रोहित जी, निर्मल जी, मृत्युंजय जी, धर्मेंद्र जी, प्रिंस जी, उत्तम कुमार, रमेश कुमार, तुषार, गौरव, मो.नुरुल्लाह,गौरव आनंद चौबे,तुसार भारद्वाज,नमिता चौबे,अजीत कुमार,मुहम्मद चांद,प्रशांत कुमार, सुधांशु कुमार,विक्की यादव,विकास कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

गौरतलब हो कि पीडीए गठबंधन से जन अधिकार लोकतांत्रिक का उम्मीदवार रानी चौबे को भागलपुर विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। इस दौरान जन अधिकार युवा परिषद के सैकड़ों युवा साथी ओम प्रकाश यादव जी के नेतृत्व में रानी चौबे के नामांकन मैं घंटा घर चौक से बड़ी पोस्ट ऑफिस रोड होते हुए राजहंस होटल के बगल से नामांकन कार्यालय तक आए।

इस मौके पर युवा परिषद के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव ने कहा कि रानी चौबे भागलपुर की जनता के लिए विकास की गंगा को लाने के लिए काम सदैव करती रही हैं और आगे भी काम करती रहेंगी। उन्होंने पप्पू यादव के कार्यों को बताते हुए कहा कि अगर बिहार में कोई भी विषम परिस्थिति आई है तो यादव हर परिस्थिति में आम नागरिकों के साथ खड़े होते रहे हैं। चाहे वो मुजफ्फरपुर बालिका हत्याकांड, भागलपुर का एक्सीडेंट, चमकी बुखार हो या बाढ़ , या कोरोना महामारी हर परिस्थिति में पप्पू यादव जी जनता के दुख सुख में रहने का काम किया।

युवा जिला महासचिव अजीत कुमार, मिथिलेश जी, एंजेल जी, रोहित जी, निर्मल जी, मृत्युंजय जी, धर्मेंद्र जी, प्रिंस जी, उत्तम कुमार, रमेश कुमार, तुषार, गौरव, एवं युवा परिषद के सैकड़ों साथी मौजूद रहे।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button