अभिकर्ता विश्राम दिवस मनाया गया

जे टी न्यूज़
ताजपुर/समस्तीपुर: अभिकर्ता विश्राम लाईफ इंश्योरेंस एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (लियाफ़ी) 2924/2000 के नेतृत्व में गठित संयुक्त संघर्षशील मोर्चा के आह्वान पर अखिल भारतीय स्तर पर दिनांक 15 नवम्बर 2022 को पूर्ण अभिकर्ता विश्राम दिवस मनाया गया।

इस क्रम में समस्तीपुर शाखा में शाखा अध्यक्ष गोपाल कुमार के नेतृत्व में विभिन्न मांगों के समर्थन में मुख्य शाखा समस्तीपुर में, एवं कोषाध्यक्ष कृष्ण मोहन के नेतृत्व में संपर्क शाखा ताजपुर में एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना देकर पूर्ण अभिकर्ता विश्राम दिवस मनाया गया।

शाखा सचिव श्री परमानन्द प्रसाद ने मुख्य मांगें बीमाधारको के बोनस में वृद्धि,प्रीमियम पर से जीएसटी वापसी,लोन पर ब्याज दर में कमी,लेट फाइन पर से जीएसटी वापसी,अभिकर्ताओं के ग्रेजुएटी में वृद्धि,अभिकर्ता के टर्म इंश्योरेन्स मे बढ़ोतरी,सभी अभिकर्ता को मेडिक्लेम की व्यवस्था करने,बच्चे के शिक्षा ऋण की व्यवस्था करने,सहित विभिन्न मांगों के बारे में विस्तार से जानकारी दिए।

धारणा में उपाध्यक्ष विनोद कुमार,रविन्द्र जी,संयुक्त सचिव एस के प्रियदर्शी, सरोज कुमार,संगठन सचिव दीपक कुमार सिंह,राकेश कुमार,जितेन्द्र कुमार, अभिकर्ता राम कुमार साह, राकेश कुमार ठाकुर,ब्रमदेव पंडित,गणेश पंडित,नरेन्द्र कुमार,सुशील कुमार,उपेंद्र कुमार रजक,प्रकाश कुमार, कफिल अहमद अंसारी, विकाश कुमार,राज कुमार राय,मनोज कुमार शर्मा, राजेश कुमार,अनिल कुमार, रमेश कुमार सहित अनेक अभिकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button