एसएसबी के जवानों ने किया पौधारोपण

जे०टी०

दरभंगा:- पर्यावरण को हरा भरा बनाने को लेकर जिले के सिंहवाड़ा प्रखंड के भरवाडा में बुधवार को एसएसबी के 703 कार्यवाहक के दृतीय कमांडेंट पराग चुतुर्वेदी के निर्देश पर संस्कृत पाठशाला भरवाडा, काली मंदिर, व ग्रामीण क्षेत्रो में जगह- जगह आम, आंवला,महोगनी,अमरूद का पौधारोपण किया गया। इस कार्यक्रम में कंपनी के सभी जवानों ने चढ़ बढ़ हिस्सा लिया।मौके पर इंस्पेक्टर रोहित कुमार यादव ने लोगो को पौधारोपण के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि अगर हम अभी पर्यावरण संरक्षण की दिशा में नही सोचेंगे तो भविष्य में स्तिथि ओर विकराल हो जाएगी। वृक्षारोपण करके ही जलवायु ओर प्रकृति की दशा में सुधार की जा सकती है। वही भविष्य में होने वाले जलसंकट से भी बचा जा सकता है। उन्होंने लोगो से ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर पर्यावरण को हरा भरा बंनाने की अपील की मौके पर सब इंसेक्टर मनीत लाठौर, सहायक उप निरीक्षक सूरत सिंह,राजेश जायसवाल,दर्शन सिंह मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button