वीरपुर बाजार मे सड़क किनारे अवैध पार्किंग से राहगीरो को हो रही परेशानी 

 

वीरपुर जेटी न्यूज़

वीरपुर बाजार मे विगत कई वर्षो से सड़क के किनारे अवैध पार्किंग होने से राहगीरो को काफी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है । खासकर कर यूको बैंक वीरपुर ,वीरपुर सब्जी बाजार ,यूको बैंक मुजफ्फरा के समीप सड़क के किनारे दोनो तरफ साईकिल ,मोटरसाइकिल समेत अन्य वाहनो को लगाने से राहगीरो को काफी कठिनाईयो का सामना करना पड़ रहा है । बैंक द्वारा किसी भी तरह का पहल नहीं होने से राहगीरो का गुस्सा दिन प्रतिदिन बढता ही जा रहा है ।स्थानीय ग्रामीणो ने बताया कि जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारि सब कुछ जानते हुए भी इस मामले मे मौन धारण किए हुए हैं । सड़क के किनारे अवैध पार्किंग से मुजफ्फरा एवं वीरपुर बाजार मे जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है । साथ ही इस जाम मे राहगीर क ई घंटों जाम मे फंसे रहते हैं । ग्रामीणो एवं बुद्धिजीवीयो ने पदाधिकारियो एवं जनप्रतिनिधियो से पुनः इस समस्या का समाधान की मांग की है ।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button