हरियाणा के गुडगाँव समेत 5 जिलों में लगी पाबंदिया हो जाये सतर्क पाँव पसार रहा कोरोना

जे टी न्यूज़
गुडगाँव : कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए हरियाणा सरकार ने राज्य के पांच जिलों में पाबंदियां कड़ी कर दी हैं। जिन पांच जिलों के लिए पाबंदियों की घोषणा की गई है उसमें गुरुग्राम, फरीदाबाद, अंबाला, पंचकुला और सोनीपत जिला शामिल है। इन पांच जिलों के सभी सिनेमा हॉल, थिएटर, मल्टीप्लेक्स आगामी 10 दिनों तक बंद कर दिया गया है। सभी खेल परिसर, स्वीमिंग पूल भी बंद रहेंगे।

राज्य में कोविड-19 के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 428 नये मामले सामने आये थे जिनमें से 280 मामले अकेले गुरुग्राम में दर्ज किये गये थे। फरीदाबाद और पंचकूला में क्रमश: 26 और 23 नये मामले दर्ज किये गये थे। राज्य में कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 7,73,788 हो गई है। खबर के अनुसार राज्य में शुक्रवार को मौत का कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया। इसके अनुसार राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,417 हो गई है. इसके अनुसार राज्य में 7,62,284 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और स्वस्थ होने की दर 98.51 प्रतिशत दर्ज की गई।

Related Articles

Back to top button