बाजार में धनतेरस को लेकर दिख रहा है भीड़ लोग काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं ।

 

जेटी न्यूज

 

नाव कोठी ::-प्रखण्ड क्षेत्र में धनतेरस को लेकर लोगो मे काफी उत्साह देखने को मिल रही है । हम बताते चले कि धनतेरस कियु मनाया जाता है प्राप्त मान्यताओं के अनुसार भगवान धनवंतरि की पूजा की जाती है। शास्त्रों के अनुसार भगवान धनवंतरि को भगवान विष्णु का अवतार माना गया है।कथाओं के अनुसार समुद्र मंथन में भगवान धनवंतरि हाथो में कलश लिए प्रकट हुए थे। इसी लिए बर्तन खरीदना शुभ माना गया है । वही धनतेरस के शाम को घर के बाहर दिप जलाना शुभ माना जाता है। अब हम बात करते हैं खरीददारी की धनतेरस को लेकर स्थायी दुकानों सहित फूटपाथ पर अस्थायी दुकानदारों के यहाँ भी लोगों को खरीददारी करते देखा गया। बाजार की रौनक में लोगों की खरीददारी के कारण चार चांद लग गया है।कपड़े की दुकाने दुल्हन की तरह सजकर ग्राहकों के लिए तैयार है।खासकर सोने -चांदी और बर्तनों की दुकानों पर ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है। गरीब आदमी ताँबा, पीतल, और स्टील के बर्तन खरीद कर किसी तरह अपना पर्व मनाने को मजबूर हैं।दीवाली की शुरूआत धनतेरस से ही शुरू हो जाती है।दीवाली इसबार 13 नवम्बर कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को मनायी जाएगी।धनतेरस के दिन लोग नए – नए वर्तन ,सोना-चाँदी के गहने ,टीभी,फ्रीज इत्यादि की खरीददारी करते हैं।एक ही दिन खरीददारी के कारण सामानों की मूल्यों में उछाल भी देखा जा रहा है। इस दिन लोग नई झाड़ू की खरीदारी करते है ।झाड़ू को लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। झाड़ू खरीदने से धन की प्राप्ति और नकारात्मक शाक्तियाँ दूर होती है।धनतेरस के दिन दक्षिण दिशा में यम का दीप जलाया जाता है। वही बेगुसराय में धनतेरस को लेकर लोगो ने खूब खरीदारी की कई दुकान में ऑफर भी दिया गया ।वही पुलिस प्रसासन भी मुस्तैदी से अपना काम कर रही है ।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button