प्रखण्ड क्षेत्र में किया गया कोरोना का जांच 

 

जेटी न्यूज़

नावकोठी (बेगूसराय):-

कोरोना महामारी को लेकर कई महीनों से लोगो को परेशानी का सामना करना पर रहा । वही सरकार के द्वारा कोरोना को रोज कोरोना का जांच हर सरकारी हॉस्पिटल में करवाया जा रहा है । वही नावकोठी प्रखंड क्षेत्र में स्वास्थ विभाग के द्वारा रविवार को कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे हसनपुर बागर पंचायत के चकमुजफ्फर गांव के आंगनवाड़ी केन्द्र संख्या 61 तथा पीएचसी नावकोठी में लैब टेक्नीशियन द्वारा स्वैप सैंपल संग्रह किया गया। स्वास्थ्य प्रबंधक आशुतोष गांधी ने बताया कि रविवार को वीटीएम पीसीआर किट के माध्यम से कुल 151 लोगों का स्वैप सैंपल लिया गया। सभी संग्रहित सैंपल को जिला स्वास्थ्य टीम के यहाँ भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट दो दिन के बाद प्राप्त होंगे। पीएचसी में संग्रहित 45 स्वैप की जांच एन्टीजन रैपिड टेस्ट के माध्यम से की गई। सभी जांच रिपोर्ट निगेटिव पाए गए। मौके पर लैब टेक्नीशियन अमृत कुमार,अजीत कुमार, बीसीएम सुशील कुमार, शालिनी कुमारी, हीरामणि कुमारी, बेबी कुमारी, विमला कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button