एसपी डॉ0 सत्य प्रकाश ने किया राजनगर थाना का निरीक्षण आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाए -एसपी

जेटी न्यूज मधुबनी

 

मधुबनी। राजनगर थाना परिसर में पुलिस अधीक्षक डॉ. सत्यप्रकाश की अध्यक्षता में जिलास्तरीय अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन हुआ। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि थाना क्षेत्र में आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाए जाने व शराबबंदी कानून का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने के वास्ते सूचना तंत्र को मजबूत किया जाना आवश्यक है। आपराधिक घटनाओं को नियंत्रित किए जाने को ले अपने-अपने थाना क्षेत्र में सघन दिवा, संध्या व रात्रि गश्ती चलाएं। खासतौर से भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के इर्द-गिर्द अलग-अलग टीमों के माध्यम से गश्ती अभियान शुरू करें। उन्होनें कहा कि क‌र्त्तव्य निर्वहन में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। संगोष्टी में उठाए गए महत्वपूर्ण बिदुओं और तथ्यों को साझा करते हुए एसपी ने कहा कि विगत दिसंबर माह में घटित आपराधिक वारदातों और संगीन अपराधों से जुड़े आकड़ों के आधार पर चालू माह की समीक्षा की गई है। हर हाल में आपराधिक वारदातों पर लगाम लगाए जाने की ताकीद की गई है। थाना में लंबित कांडों और वारंटों के निस्तारण व वारंटियों की धरपकड़ में तेजी लाने, शराब माफिया के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने, शराब तस्करी से जुड़े मामलों में वांछित वारंटियों को अविलंब गिरफ्तार किए जाने के निर्देश भी दिए। दागी पंजी में सूचीबद्ध सभी अपराधियों का फोटो व मोबाईल नंबर संधारित किए जाने को भी निर्देशित किया गया। मौके पर एसपी ने थाना का निरीक्षण किया और कई आवश्यक निर्देश थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह को दिए। अपराध समीक्षा संगोष्ठी में डीएसपी सदर कामिनी बाला, डीएसपी झंझारपुर आशीष आनंद, डीएसपी बेनीपट्टी अरुण कुमार सिंह, डीएसपी मुख्यालय प्रभाकर तिवारी, डीएसपी जयनगर शौर्य सुमन समेत, क्राईम रीडर विमल कुमार सिंह,के अलावा सभी इंस्पेक्टर एवं सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे ।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button