डीएम अमित कुमार ने जिले में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी रोकने के लिए गठित किया छापेमारी दल

जेटी न्यूज मधुबनी।

जिले में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी रोकने के लिए जिला पदाधिकारी अमित कुमार ने छापेमारी दल का गठन कर दिया है। जिला पदाधिकारी ने अपर समाहर्ता अवधेश राम को छापेमारी दल का वरीय पदाधिकारी नामित किया है। जबकि, इस छापेमारी दल में जिले के सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता एवं जिले के सभी अंचल अधिकारियों को सदस्य के रुप में शामिल किया गया है। जिला पदाधिकारी ने छापेमारी दल में शामिल किए गए सभी पदाधिकारियों को आदेश दिया है कि अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत ऑक्सीजन सिलेंडर के उपयोग पर कड़ी निगरानी रखना सुनिश्चित करेंगे। वहीं, औचक छापेमारी करते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी या अवैध होर्डिंग पर पूर्ण अंकुश लगाना सुनिश्चित करेंगे।ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी रोकने के लिए छापेमारी दल गठित करने संबंधी आदेश जिला पदाधिकारी ने जारी कर दिया है। इस आदेश में डीएम ने उल्लेख किया है कि कोरोना संक्रमण के वर्तमान काल में ऐसे संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, जिन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट की त्वरित आवश्यकता है। जबकि, मधुबनी जिले में ऑक्सीजन का कोई रिफिलिंग प्लांट वर्तमान में नहीं है।

जिस कारण विभाग द्वारा दरभंगा जिला स्थित गुप्ता एयर प्रोडक्ट के साथ मधुबनी जिले को ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए टैग व संबद्ध किया गया है। जिला पदाधिकारी ने यह भी उल्लेख किया है कि मधुबनी जिले स्थित सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पतालों से भी अधिक संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। ऐसी स्थिति में यह सुनिश्चित किया जाना अतिआवश्यक है कि ऑक्सीजन सिलेंडर की प्राप्त हो रही आपूर्ति का जुडिसियस उपयोग हो। ऑक्सीजन सिलेंडर का किसी भी स्तर पर कालाबाजारी या अवैध होर्डिंग नहीं हो, इसे सुनिश्चित करना भी अतिआवश्यक है। इसी के मद्देनजर अपर समाहर्ता को वरीय प्रभार देते हुए जिले में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी या अवैध होर्डिंग की रोकथाम के लिए छापेमारी दल का गठन किया गया है।

Related Articles

Back to top button