देसी और विदेशी शराब का किया गया विनष्टीकरण

जेटी न्यूज
मोतिहारी।पु0च0
छतौनी थाना मे जब्त की गई शराब का विनष्टीकरण किया गया है।विभिन्न दस कांडों में छतौनी थाना कांड संख्या 283/20,103/20,369/20,302/20 मे कुल 36 लीटर देशी एवं 150/20,214/20,410/20,61/20,323/20,388/19 मे कुल 8110 लीटर लगभग बिदेशी और अंग्रेज़ी शराब को कार्यपालक दंडाधिकारी अजीत कुमार एवं उत्पाद निरीक्षक विनय कुमार चौधरी के समक्ष थाना परिसर में विनष्टीकरण किया गया है। वहीं थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमर ने बताया कि लगभग 10 कांडों में लगभग 8100 लीटर देसी और विदेशी शराब का छतौनी थाना परिसर में विनष्टीकरण किया गया।

Website Editor :- Neha Kumari

