*_दिनदहाड़े नकाबपोश अपराधियों बैंक में की लूट_*

जेटी न्यूज

बेगूसराय (बिहार) बिहार की कानून व्यवस्था लगातार सवालों के घेरे में दिख रहा है वहीं पुलिस मुख्यालय और जिलें के पुलिस कप्तान कानून व्यवस्था को लेकर लगातार तमाम दावा करतें नजर आ रहें हैं। वहीं बेगूसराय जिलें के गढ़हरा ओपी क्षेत्र में आए दिन अपहरण, हत्या, फ़िरौती आदि जैसी कई संगीन मामलें की क्राइम ग्राफ में इन दिनों क्षेत्र में बढोतरी हुई है । वर्तमान समय में कानून-व्यवस्था फिर से सवालों के घेरे में आ गई है।

 

लगातार हो रही घटनाओं ने पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही है। मालूम हो कि गुरुवार को करीब साढ़े तीन बजें दो बाईक पर सवार अज्ञात चार शस्त्र नकाबपोश अपराधियों ने गढ़हरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ठकुरीचक स्थित स्टेट बैंक से बैंककर्मी के साथ मारपीट कर कैश लूटनें की घटना को अंजाम दी है। बैंक में कार्यरत कैश इंचार्ज मनोज कुमार ने बताया कि चार अपराधियों ने बैंक में प्रवेश कर हथियार का भय दिखातें हुए बैंक में उपस्थित करीब एक दर्जन कस्टमरों को बाथरूम में ले जाकर बन्द कर दिया और मुझे मारपीट कर बैंक के शाखा प्रबंधक प्रवीण चंद्र झा के पास ले गया । तत्पश्चात शाखा प्रबंधक और मुझे जबरन पकड़कर कैश रूम खुलवाकर करीब चार लाख इक्यानवे हजार नगदी लूट लिया। इतना ही नहीं आगे अपराधियों ने कहा कि शोर मत करना नहीं तो जान से मार देंगे । और बताओं रुपए कहाँ है बैंक में। बैंक में क़रीब उपयुक्त रकम ही थे। जिससे न ख़ुश होकर अपराधियों ने कैश मैनेजर के गले से क़ीमती सोने का चैन छीनकर चलते बना । अपराधियों ने लूटपाट की वारदात की सुराग को मिटाने के मकसद से बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे के हार्ड डिस्क को भी अपने साथ लेकर बेख़ौफ़ की तरह चम्पत हो गए। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही तत्क्षण गढ़हरा थाना पुलिस मौके पर पहुँच कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी। जबकि घटना की सूचना मिलने उपरांत आननफानन में जिला पुलिस कप्तान अवकाश कुमार घटनास्थल पर पहुंच जाँच-पड़ताल शुरू कर दी। इस संबंध में एसपी अवकाश ने बताया कि चार लाख इक्यानवे हजार दो सौ रुपए की लूट अपराधियों के द्वारा की गई है। मामले की सघन जाँच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से अपराधियों को गिरफ्तार करने में सहूलियत मिलेगी और शीघ्र ही अपराधी पुलिस गिरफ्त में होगी। बता दें कि अपराधियों ने भय के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम देने में झूठे (नकली) बम रखकर बैंक उड़ा देने की धमकी देकर घटना को अंजाम देते हुए चलते बना। इस प्रकार की घटना से आसपास के लोग असहज महसूस कर रहें हैं । बुद्धिजीवी वर्गों में जितनी मुँह उतनी बातें हो रही है। वहीं क्षेत्र में दिनदहाड़े लूट कांड से पुलिस के प्रति लोगों का आक्रोश भी देखा जा रहा है और दहशत का माहौल कायम है। पुलिस की ओर से अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी।

Related Articles

Back to top button