अंगीभूत महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य पर होगी कार्रवाई:कुलपति प्रो सुरेंद्र प्रताप सिंह

वाह्य परीक्षकों के साथ दुर्व्यवहार एवं दबाव डालकर मनचाहा नंबर प्राप्त करने का सनसनीखेज मामला

मामला विश्वविद्यालय के एक प्रीमियर अंगीभूत महाविद्यालय आर के कालेज मधुबनी का

अंगीभूत महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य पर होगी कार्रवाई:कुलपति प्रो सुरेंद्र प्रताप सिंह

जेटी न्यूज़
आर. के.राय
दरभंगा/समस्तीपुर:

वाह्य परीक्षकों के साथ दुर्व्यवहार एवं दबाव डालकर मनचाहा नंबर प्राप्त करने के आरोप में एक प्रीमियर अंगीभूत महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य पर प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी .बुधवार को कुलपति प्रो सुरेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई परीक्षा परिषद की बैठक में स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर 2019-21 की प्रायोगिक परीक्षा में विभागाध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य द्वारा कर्त्तब्य का निर्वहन नहीं करने के आरोप में प्रशासनिक कार्रवाई के लिए कुलपति महोदय को अधिकृत किया गया। ज्ञात हो कि दिनांक तीन दिसंबर 2020 को विश्वविद्यालय के एक प्रीमियर अंगीभूत महाविद्यालय आर के कालेज मधुबनी में स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर प्रायोगिक परीक्षा में जन्तु विषय के विभागाध्यक्ष एवं उसी विषय के शिक्षकों की उपस्थिति में कुछ तथाकथित छात्रों एवं बाहरी छात्र नेताओं द्वारा दोनों वाह्य परीक्षकों को मनमाना अंक देने के लिए दबाव डाला गया और परीक्षकों को धमकाने के साथ साथ उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया।विभाग के एक शिक्षक द्वारा मार्क्स फ्वाइल पर मनमाना अंक डालकर परीक्षकों से हस्ताक्षर करा लिया गया ।

इस आशय की सूचना जब विश्वविद्यालय में कुलपति महोदय को प्राप्त हुई तो कुलपति महोदय ने इस पर संज्ञान लेते हुए परीक्षा परिषद की बैठक में इसे विचारार्थ रखा । परीक्षा परिषद ने उक्त परीक्षा को रद्द करते हुए विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर विभाग में उक्त पत्र की प्रायोगिक परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया तथा विभागाध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य पर अनुशासनिक कार्रवाई के लिए कुलपति महोदय को अधिकृत किया । महाविद्यालय में घटना के समय प्रधानाचार्य उपस्थित नहीं थे परन्तु दूरभाष पर उन्होंने परीक्षकों को नब्बे प्रतिशत नम्बर देने के लिए निर्देश दिया था । इतनी बड़ी घटना की सूचना ना तो विभागाध्यक्ष ने प्रधानाचार्य को दिया और न ही प्रधानाचार्य ने विश्वविद्यालय को दिया।आज की बैठक में संबंधित विभागाध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य को विशेष रूप से बुलाकर उनका बयान लिया गया। कुलसचिव डॉ मुश्ताक अहमद ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच के लिए एक समिति गठित की जाएगी।

Website editor :- neha kumari

 

Related Articles

Back to top button