भारत स्काउट और गाइड पूर्वी चंपारण में होगा सशक्त और समृद्ध : जिला शिक्षा पदाधिकारी

भारत स्काउट और गाइड पूर्वी चंपारण में होगा सशक्त और समृद्ध : जिला शिक्षा पदाधिकारी
जेटी न्यूज

डी एन कुशवाहा

मोतिहारी पूर्वी चंपारण -भारत स्काउट और गाइड पूर्वी चंपारण के जिला कार्यालय में जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार और मुख्य जिला आयुक्त रत्नेश्वरी शर्मा की संयुक्त अध्यक्षता में जिले के सक्रिय स्काउट गाइड शिक्षकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के दल पंजियन और शिविर के द्वारा बच्चों को प्रशिक्षित कर चरित्र निर्माण के माध्यम से सम्पूर्ण विकास के द्वारा संस्था को समृद्ध करने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अपनी प्रतिबद्धता दुहराई। साथ ही उन्होंने सभी विद्यालय के दल पंजियन एवं प्रशिक्षण के नियमनुसार शुल्क को विद्यालय के बालचर कोष से जिला संस्था के खाते में जमा कर रसीद प्राप्त कर सभी रिकॉर्ड को अद्यतन करने के सुझाव दिए। बैठक में संस्था को समृद्ध करने और राज्य मुख्यालय द्वारा तय टार्गेट तथा शेन्सस को एचिव करने हेतु सभी आवश्यक कार्य करने हेतु प्लानिंग करने के प्रथम चरण में बुधवार को शहर अंतर्गत स्थित सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और स्काउट गाइड शिक्षकों की बैठक बुलाई गई है।

बैठक में प्रभारी जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन के अलावे पूर्व डीओसी राजकिशोर पासवान, डीपीआरओ डा. अकील अहमद, एम जी ए वी डिग्री काॅलेज के सचिव प्रो. मनीष कुमार शेखर, कई अलकाश प्राप्त प्रधानाध्यापकों के साथ-साथ काली कांन्त द्विवेदी, सुनील कुमार यादव, रामेश्वर प्रसाद गुप्ता, संत कुमार दूबे, नंदलाल राय, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अभिषेक कुमार, मधूसुदन कुमार, नवनीत कुमार, कौशल किशोर महतो, कमलेश्वर ठाकुर, अरूण कुमार सिंह, शिव नंदन कुमार तथा चन्दन कुमार आदि ने शिरकत की।

Related Articles

Back to top button