अपराध पर काबू पाने पर नीतीश सरकार विफल साबित हो रही है :शाहीन

जे.टी.न्यूज़

समस्तीपुर::- दरभंगा में आज बुधवार को दिन दहाड़े 10 करोड़ से अधिक की सोना लूट तथा 30 राउंड फायरिंग पर राजद ने लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठाया है l राजद के प्रदेश प्रवक्ता व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने दरभंगा में आज लूट की बड़ी घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार में शासन का इकबाल खत्म हो गया है l उन्होंने कहा कि दरभंगा में स्वर्ण व्यवसायी के यहां हुई लूट के बाद प्रशासन को अपराधियों ने खुली चुनौती दी है। विधायक ने कहा कि जिस जगह लूट हुई है वहां से पास में ही थाना और चौकी है और घटना के तकरीबन 30 मिनट बाद मौके पर पुलिस पहुंची ।

दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद स्थानीय लोग जबरदस्त आक्रोशित व दुखी है l लूट की इस बड़ी वारदात के बाद बिहार की पुलिसिंग पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि बिहार में बढ़ते हुए अपराध से यह प्रतीत हो रहा है कि अपराध पर काबू पाने पर नीतीश सरकार विफल साबित हो रही है l बिहार में चहुँ ओर भय , आतंक , भ्रष्टाचार व अराजकता का आलम है l

Related Articles

Back to top button