रोगरोधी क्षमता बढ़ाने से हारेगा कोरोना – डॉ. मधु9431406262


कार्यालय, जेटी न्यूज
बेगूसराय। कोरोना जैसी महामारी को रोकथाम के लिए होम्योपैथिक मेडिसिन आर्सेनिक एल्बम थर्टी जो बॉडी के रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है, जिससे करोना जैसी महामारी से, बचा जा सकता है। शेखाटोला एकम्बा की बेटी, डॉ मधु साहनी ने उक्त बातें संवाददाता से कहीं। रामविलास साहनी की पुत्री डॉ. साहनी ने बताया कि शरीर की रोग रोधी क्षमता को बढ़ा कर है कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सकता है। लगातार तीन दिनों तक इस मेडिसिन का प्रयोग करने से शरीर की रोगरोधी क्षमता मजबूत हो जाती है।

बताते चलें कि डॉ मधु साहनी आरबीटीएस गवर्नमेंट होम्योपैथ मेडिकल कॉलेज, मुजफ्फरपुर में बीएचएमएस फाइनल ईयर की छात्रा है। वे निजी कारणो से अपने पंचायत एकम्बा, ग्राम शेखटोला स्थित घर अाई थी। कोरोना महामारी के दौर में लॉक डाउन के कारण वापस नहीं लौट सकी।

इस खाली समय एवं अपने ज्ञान का सदुपयोग करने के उद्देश्य से डॉ. मधु साहनी ने घर पर ही निःशुल्क दवा का वितरण करने लगी। विगत कई दिनों से वे सुबह 6:00 बजे से 9:00 बजे तक, निःशुल्क व निहस्वार्थ सेवा कर रही हैं।

इससे एकम्बा पंचायत के सभी लोग डॉ साहनी की भूरी-भूरी प्रशंसा कर रहे हैं। साथ ही परोडा़ पंचायत के, कृषि सलाहकार, अमरेंद्र साहु ने शुभकामना देते हुए कहा कि एकम्बा पंचायत को, एक बेहतर डॉक्टर मिलने वाला है।

वर्तमान एकम्बा पंचायत के मुखिया राजेश कुमार सिंह, छोड़ाही प्रखंड के पूर्व प्रखंड प्रमुख जनार्दन पासवान, वर्तमान सरपंच पति, रमण साहु, एकम्बा पंचायत के वर्तमान पैक्स अध्यक्ष, दिलीप पासवान, पंचायत समिति मनोज पासवान जी, सामाजिक कार्यकर्ता, तेतर सहनी शिक्षक चतुर सहनी, शिक्षक हरिशंकर यादव, सामाजिक कार्यकर्ता उपेंद्र यादव, अरुण सहनी, अशोक पंडित, निर्मल कुमार साहनी, अरुण साहु ने भी, डॉक्टर साहनी के उज्जवल भविष्य की कामना की हैं!

Related Articles

Back to top button