अर्द्ध विक्षिप्त युवक ने कचिया हसुआ से गला रेतकर किया आत्महत्या।

मृतक सागी पंचायत के नारायणपुर गांव का था रहनेवाला

अर्द्ध विक्षिप्त युवक ने कचिया हसुआ से गला रेतकर किया आत्महत्या।

मृतक सागी पंचायत के नारायणपुर गांव का था रहनेवाला।

जेटी न्यूज संवाददाता – राजेश कुमार

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के सागी पंचायत अंतर्गत नारायणपुर गांव के वार्ड सात निवासी राजाराम दास का 19 वर्षीय अर्द्ध विक्षिप्त पुत्र मनोहर कुमार ने मौसी घर रहटौली से लौटने के क्रम में रास्ते में खुद ही कचिया हसुआ से गला रेतकर आत्महत्या कर ली. युवक की मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया.घटना के संबंध में मृतक के पिता राजाराम दास ने बताया कि मनोहर मानसिक रुप से अर्द्ध विक्षिप्त था.

उन्होंने कहा कि 17 अप्रैल की दोपहर में मनोहर अचानक घर से गायब हो गया था.तब मैं सपरिवार उसके खोजबीन के लिये अपने संगें संबंधियों एवं रिश्तेदारों के यहां निकल पड़े. लेकिन कुछ भी पता नहीं चल सका.

उसी दिन बीती रात में अचानक वह युवक अपने मौसी के घर समस्तीपुर जिला के हथौड़ी कोठी थाना क्षेत्र के रहटौली गांव पहुंचा.उसी वक्त उसके मौसेरे भाई ने इसकी सूचना अपने मौसा- मौसी को दिया. रहटौली से भी युवक मनोहर साईकिल लेकर हायाघाट पहुंच गया. तब पुलिस ने उक्त युवक को पकड़ कर हथौड़ी दौलतपुर चौक पर पहुंचाया.

और इसकी सूचना उसके परिजनों को दिया.सूचना मिलते ही परिजनों ने मनोहर को रहटौली लाया. रविवार की अहले सुबह उसके पिता राजाराम दास व उसके बड़े भाई श्रवण कुमार दास ने बाईक से मनोहर को लाने के लिए रहटौली गांव पहुंचे. और मनोहर को बाईक पर बैठाकर वापस लौट रहे थे. तभी रोसड़ा थाना क्षेत्र के ऐरौत मुसहरी गांव के समीप पेशाब करने के लिए बाईक रोकने के लिए कहा.ज्योहीं बाईक धीरे किया तो मनोहर बाईक के बीच से ही कुदकर भागने लगा.तब बाईक लगाकर उसके भाई श्रवण और पिता उसका पिछे करने लगा.तबतक मनोहर काफी दूर तक चला गया था. सुनसान जगह पर दो तीन महिलाएं खेत में गेहूँ की फसल काट रही थी.

और एक कचिया हसुआ खेत के आरी पर रखा हुआ था. उसपर मनोहर की नजर पड़ी और हसुआ लेकर युवक ने खुद ही अपने गले को रेत लिया.और नीचे गिर गया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.

युवक की मौत की खबर सुनते ही जुटी लोगों की भीड़-
एक युवक की मौत की खबर सुनते ही दर्जनों लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गयी.और इसकी सूचना स्थानीय जनप्रतिनिधियों व पुलिस पदाधिकारियों को दिया. सूचना मिलते ही रोसड़ा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया.

पूर्व में भी घर से लापता हुआ था मनोहर-
मनोहर वर्ष 2019 के फरवरी माह में भी अचानक लापता हो गया था.जिसकी उसके परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन किया गया था.परंतु कुछ पता नहीं चल सका था.पंद्रह दिनों के बाद उसे दिल्ली से लाया गया. तभी से उसके परिजनों ने पहले तो ओझा गुनी से झाड़फूंक करवाया.

उससे भी ठीक नहीं हुआ तो रोसड़ा के प्रसिद्ध डॉ सतीश प्रसाद सिंह से लगातार इलाज किया जा रहा था.मृतक मनोहर इसी वर्ष इण्टर की वार्षिक परीक्षा में द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुआ था.

नारायणपुर शव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम-
नारायणपुर गांव में मनोहर की शव पहुंचते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया.मृतक की मां सीता देवी अपने बेटे के शव से लिपटकर दहाड़ मारकर रो रही थी.उसके पिता राजाराम दास, भाई श्रवण कुमार, रौशन कुमार, बहन पिंकी कुमारी के आंखों में आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था.घटना की सूचना मिलते ही मुखिया अनिता देवी, उपप्रमुख नेतराम यादव, पूर्व मुखिया नरेश पासवान, उदयचन्द्र झा, मो सैफी, विक्रम कुमार, अशोक पासवान, सोनू सहित अनेक लोगों ने पीड़ित परिवार को हरसंभव सहयोग करवाने का आश्वासन दिया. युवक की मौत से पूरे नारायणपुर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

Related Articles

Back to top button