नल-जल योजना विफल कही मिल रहा है पानी कही पाइप भी नही बिछा ।।

नावकोठी (बेगूसराय) :-
जेटी न्यूज़:- गोविन्द भारद्वाज
सरकार के द्वारा नल-जल योजना का में लाखों रुपये खर्च किये गए हैं । फिर भी योजना विफल ही नजर आ रही है । हम बताते चले कि सरकार के द्वारा यह योजना हर- घर जल पहुंचाने के लिए सुरुवात की गई । लेकिन यह सिर्फ हाथी के दांत बनकर ही रह गया । हम बताते चले कि हर घर नल-जल की बात तो दूर की है । हर मोहल्ले में तक अभी तक पाइप नही बिछा है । जब पाइप नही बिछाया गया तो नल और जल की बात तो दूर की है । हम बताते चले कि नावकोठी प्रखंड क्षेत्र के डफरपुर पंचायत के छतौना गाव में नल -जल योजना पूर्ण तरह विफल नजर आ रहा है । पानी आने का कोई समय का निर्धारित नहीं किया गया है ।

कुछ वार्ड में सही समय पर भी पानी दिया जाता है । निर्धारित समय नही है,कभी -कभी पूरे दिन पानी आता है और कभी -कभी कई दिनों तक पानी गायब। वही कई जगह पाइप सही नही होने पर पानी सड़क पर बहता हुआ नजर आता है । बहुत के घर तक पाइप तो बिछा लेकिन नल का कनेक्शन नहीं हुआ है । हम बताते चले कि माननीय मुख्यमंत्री का सपना था कि हर घर को नल- जल योजना से जोड़ कर स्वच्छ पानी गरीबों तक पहुँचाये । उनका यह सपना साकार नही होता नजर आ रहा है। हम बात करते है वार्ड 15 की जिनके वार्ड सदस्य रोहित महतो ने बताया कि रजक टोला में पाइप कनेक्शन नही हुआ है और ना ही नल लगाया है ।

वही वार्ड 15 के कुछ लोगो को पानी मिल रहा है । कुछ लोग वंचित भी हैं । हम बताते चले कि वार्ड 16 में पाइप तो बिछाया गया लेकिन नल का कही पता तक नही है , जिनमे मुकेश मिश्रा,जयजयराम महतो आदि भी शामिल है इनलोगो के घर पर अभी तक नल नही लगाया गया है । वार्ड 17 के रमेश मिश्रा ने भी कहा कि अभी तक मेरा भी घर नल से वंचित रह गया है ।


