श्रीराम मंदिर निर्माण अभियान समिति गठन के लिए हुयी समन्वय की बैठक

जेटी न्यूज
मोतिहारी।पु0च0
सोमवार को पीपराकोठी खंड समन्वय की बैठक मधुछपरा ग्राम स्थित सर्वमंगला शक्तिपीठ (माई स्थान) के प्रांगण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक सुशील कुमार पांडेय की अध्यक्षता में सम्पन हुई,जिसमें अयोध्या में राम मंदिर निर्माण हेतु श्रीराम मंदिर अभियान समिति का गठन किया गया । इस अवसर पर 25 कार्यकर्ताओ ने पूर्णकालिक प्रवास योजना में रहने के लिए अपनी स्वीकृति दी । बैठक में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह विधायक प्रमोद कुमार ने किसान बिल पर अपनी सहमति दर्ज कराई तथा किसान ने भी सहमति पत्र देकर समर्थन का दावा किया तथा विपक्ष के गन्दी राजनीती को विफल किया।

मौके पर भाजपा के जिला प्रवक्ता सह पिपरा के नेता अरुण गुप्ता जी के आज आकस्मिक निधन हो जाने पर शोक सभा कर उनको श्रद्धांजलिअर्पित की गयी । बैठक को संबोधित करते हुए श्री प्रमोद कुमार ने कहा कि मोतिहारी विधानसभा के हर घर से भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह किया जाएगा। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा जो ऐतिहासिक निर्णय लिए जा रहे हैं,जैसे धारा 370, तीन तलाक,किसान बिल आदि, इससे घबराकर किसान आंदोलन चलाया जा रहा है। प्रभु श्री राम भारत के आदर्श हैं और भव्य राम मंदिर भाजपा का संकल्प है जिसको एक-एक कार्यकर्ता जी जान से पूरा करेंगे।

जिला संघचालक सुशील कुमार पांडेय ने कहा कि संघ विचार परिवार की सभी इकाई 15 जनवरी से 28 फरवरी तक एक-एक घर जाएंगे और सहयोग लेते हुए भव्य राम मंदिर का संकल्प पूरा करेंगे।बैठक में जिला शारीरिक प्रमुख शैलेन्द्र कुमार गिरी ,खंड कार्यवाह नरेंद्र कुमार ,रामेश्वर महतो, अरुणोदय पांडेय ,झुनु ओझा , राजू सिंह ,बबलू तिवारी , श्यामकांत सिंह , दुखित यादव ,वकील महतो ,चंचल कुमार ,मनोरंजन पांडेय , अवनीश कुमार , कुंदन पांडेय, सुधीर दत्त पराशर ,विकाश पांडेय ,राजन पांडेय ,महेश कुशवाहा ,रामनारायण पांडेय आदि लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button