बिस्फी पीएचसी में स्वाथ्यकर्मियो का हुआ सम्पन्न दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

बिस्फी पीएचसी में स्वाथ्यकर्मियो का हुआ सम्पन्न दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम l

जेटी न्यूज बिस्फी मधुबनी

 

बिस्फी। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रेयाज अहमद ने प्रखंड क्षेत्र के सभी एएनएम,आशा,आंगनवाड़ी सेविका,को आगामी 23 दिसंबर से सुक्ष्म होने वाले द्विवार्षिक विटामिन ए, खुराक कार्यक्रम का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के पहले दिन और तीसरे दिन गांव में घर-घर जाकर 9 माह से 5 साल के बच्चों के विटामिन ए,घोल पिलाया जाएगी।प्रखंड अंतर्गत अनुमानित 9 माह से 1 वर्ष के 2220 बच्चों को आधा चम्मच विटामिन ए,घोल पिलाया जाएगी। जिसके लिए सुक्ष्म कार्य योजना का निर्माण सभी आशा, सेविका, को लक्षित लाभार्थियों को सूची तैयार करने का भी निर्देश दिया गया है। कार्यक्रम संचालन के दौरान कोविड-19 के गाइडलाइन का पूरा पालन किया जाएगा।

कार्यक्रम का पर्यवेक्षण सभी चिकित्सा पदाधिकारी,स्वास्थ्य प्रबंधक, नोडल राष्ट्रीय कार्यक्रम, बीएमसी यूनिसेफ, एफएम, डब्ल्यूएचओ, तथा प्रखंड प्रबंधक के द्वारा करने का निर्देश भी दिया गया। कार्यक्रम का दैनिक प्रतिदिन संध्याकाल मैं समीक्षात्मक बैठक में उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी स्वास्थ्य उप केंद्र संबंधित एएनएम, आशा, फैसिलिटेटर को दी गई है। यह कार्यक्रम 26 दिसंबर तक चलेगी। मौके पर आशा कार्यकर्ता, सेविका, एएनएम, चिकित्सक आफताब आलम, यूनिसेफ विनय गुप्ता, अकबर अली, इरशाद अली, सुधीर मिश्र, सुनील चौधरी आदि मौजूद थे।

Website editor:- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button