बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई कनकनी,घरों में दुबके लोग ठंडा से बचाव के लिए लोंग आग का सहायता परिचालन करने में हो रही है कठिनाई

जेटी न्यूज बिस्फी मधुबनी

बिस्फी प्रखंड में ठंड इतनी पड़ रही है कि लोग राहत पाने के लिए आग के पास बैठ रहे हैं। ठंड के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सोमवार को धूप खिली,लेकिन बर्फीली हवाओं के सामने धूप बेअसर रही। लोग कनकनी के कारण घरों में दुबके रहे। शाम होते ही ठंड बढ़ने लगी। मंगलवार को भी मौसम का मिजाज नहीं बदला। सुबह में घना कोहरा होने के कारण सड़कों पर आवागमन काफी कम रहा। लोग घरों में ही रहे। मौसम का असर ऐसा है कि सुबह में मॉर्निंग वॉक के लिए निकलने वालों की संख्या में भी कमी आ गई है।

वहीं कनकनी के प्रकोप को लेकर बस स्टैंड, टेम्पो स्टैंड सहित प्रखंड के अन्य चौक-चौराहों पर अन्य दिनों की अपेक्षा लोगों की भीड़-भाड़ कम देखी जा रही है। आवश्यक कार्यो को लेकर निकले लोग जल्दी घर पहुंचने को बेताब नजर आते हैं। लोग कनकनी से बचने के लिए घरों का दरवाजा, खिड़की बंद कर अलाव का लाभ उठाने में लगे हैं। संध्या बाद तो लोग अपने घरों से निकलना भी मुनासिब नहीं समझ रहे। ठंड व कनकनी के बढ़ते प्रकोप का असर बच्चों और बुजुर्ग पर भी देखा जा रहा है। वहीं एक स्थानीय देवनारायण चौधरी, संजू कुमार ने कहा कि पिछले साल से इस साल अधिक ठंड है। इसकी वजह से सुबह में काम करना मुश्किल हो रहा है। वहीं पिनटू कुमार, इंद्रजित कुमार, आदि थे मौजुद।

Related Articles

Back to top button