*नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलसचिव द्वारा किया गया टी.पी. वर्मा कॉलेज में अध्ययन केन्द्र स्थापना हेतु निरीक्षण सह उद्धघाटन*

*नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलसचिव द्वारा किया गया टी.पी. वर्मा कॉलेज में अध्ययन केन्द्र स्थापना हेतु निरीक्षण सह उद्धघाटन*

जेटी न्यूज।

पश्चिम चंपारण::- नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. घनश्याम राय द्वारा मंगलवार को तारकेश्वर प्रसाद वर्मा कॉलेज, नरकटियागंज में अध्ययन केन्द्र स्थापित करने हेतु निरीक्षण सह उद्धघाटन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय द्वारा “गांधी का दर्शन नालंदा खुला विश्वविद्यालय के परिप्रेक्ष्य में” विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए कुलसचिव डॉ राय ने कहा कि गांधी जी के दर्शन का मूल सिद्धांत है, सर्वे भवन्तु सुखिन। यह तभी संभव है जब हर आदमी खुशहाल हो। खुशहाली, शिक्षा और हुनर से आएगी। गांधी जी का ग्राम स्वराज, स्वावलंबन, शिक्षा के परिप्रेक्ष्य में डॉ. राय ने कहा कि जब सभी लोग शिक्षित और हुनरमंद बनेंगे तभी ग्राम स्वराज का सपना साकार होगा।

तमाम हुनरमंद कोर्स नालंदा खुला विश्वविद्यालय के पास है। ज्यादा से ज्यादा बच्चे नामांकन ले। उन्होंने कहा कि कुल 107 कोर्स है। अध्ययन सामग्री फ्री में दिया जाता है। महिलाओं को पच्चीस प्रतिशत की छूट है। प्रधानाचार्य डॉ. विनोद वर्मा ने स्वागत भाषण दिया। डॉ. चंद्रभूषण ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Related Articles

Back to top button