दखल कब्जा दिलाने तक जारी रहेगा आमरण अनशन-फूलबाबू सिंह

जेटी न्यूज़, ठाकुर वरुण कुमार।

समस्तीपुर::- भाकपा माले सुपौल विरनामा शाखा के तत्वावधान में आज राजस्व कर्मचारी भवन पर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन का आरम्भ फूलबाबू सिंह ने ब्रह्मदेव राय को एवं एपवा नेत्री कृष्णा देवी ने कामिनी देवी एवं अनिता देवी को माला पहनाकर आमरण अनशन की शुरुआत की।

आमरण अनशन स्थल पर विरनामा शाखा सचिव कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में हुए सभा को संबोधित करते हुए फूलबाबू सिंह ने कहा कि अपने वासगीत पर्चा के बाद भी जमीन से ब्रह्मदेव राय बेदखल है इसका जिम्मेदार प्रशासन है। यह प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वासगीत पर्चा की जमीन पर दखल कब्जा कराये।

सभा को सम्बोधित करते हुए प्रखंड सचिव कॉमरेड महावीर पोद्दार ने कहा कि 28 जनवरी 1989 को 09 डीसमिल वासगीत पर्चा निर्गत तत्कालीन अंचलाधिकारी ने निर्गत किया था। 7 जनवरी 2020 को अंचल अमीन द्वारा स्थल पर आकर मापी किया एवं मापी का प्रतिवेदन वर्तमान अन्चलाधिकारी को समर्पित भी कर दिया गया है किन्तु आज तक दखल कब्जा नहीं दिलाया गया है। भाकपा माले ब्रह्मदेव राय को उनके पिता के नाम से मिले वासगीत पर्चा की जमीन को कब्जा कराये अन्यथा अनिश्चितकालिन आमरण अनशन जारी रहेगा।


सभा को गन्गा प्रसाद पासवान, राम बाबू कुमार, फूलेन्द्र प्रसाद सिंह, श्याम नारायण चौरसिया, हरिकान्त गिरि, अभिषेक कुमार, अबधेश दास, राम चन्द्र राय, उमेश कुमार राय, हरे कॄष्ण राय, निर्धन शर्मा, मो रहुफ,मो यासिन, कपिलदेव महतो, अरूण मालाकार, विनोद पासवान, मुकेश कुमार राय, विष्णु देव साह, मुन्ती देवी, के सी चक्रधारी सहित अन्य साथियों ने सम्बोधित किया।

Related Articles

Back to top button