कोरोना योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन कोरोना काल मे वेहतर कार्य के लिए डॉक्टर,पत्रकार ,नर्स एबं जनप्रतिनिधि सम्मानित

 

जेटी न्युज हरलाखी मधुबनी

 

मिथिला जागरुकता अभियान फाउंडेशन के तत्वावधान में महावीर प्लस टू उच्च विद्यालय गंगौर के प्रांगन में पांचवा स्थापना दिवस के अवसर पर संस्था की संचालिका बिट्टू मिश्रा की अध्यक्षता में कोरोना योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.इस अवसर पर मधुबनी जिला के सैकड़ों लोग जो कोरोना काल में समाजक के हित में काम किए थे,उन सभी लोगों को कोरोना योद्धा सम्मान से नवाजा गया.मुख्य अतिथि के रुप में विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ, ग्लोबल हार्ट अस्पताल उमगांव के डाॅ गगन कुमार गीरी,डाॅ सुनील कुमार, रालोसपा नेता डाॅ संतोष कुमार सिंह, सीओ सौरभ कुमार,आयुष डाक्टर नंदनी कुमारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि संस्था की संचालिका बिट्टू मिश्रा समाज हित में सराहनीय कार्य करती आ रही है,जो समाज के बेटियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना हुआ है.कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की तर्ज पर संचालित गंगौर गांव की यह संस्था का नाम पुरे देश में होने लगा है.यह संस्था सामाजिक क्षेत्र व नारी सशक्तिकरण के लिए लगातार कई वर्षों से कार्य करते आ रहे है. कोरोना काल के दौरान पदाधिकारी, डॉक्टर, नर्स, पत्रकार, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, पुलिस समेत ऐसे लोग जिन्होंने लॉकडाउन के दौरान अपनी जान की परवाह किये बिना समाज की सेवा किया इन सभी को सम्मान मिलने से गौरंबित महसूस किया है. उन्होंने यह भी कहा कि बेटियों के उत्थान व शिक्षा व महिलाओं के आत्मनिर्भरता पर संस्था कार्य को लेकर हमेश अग्रसर रहती है. वहीं संचालिका बिट्टू ने कहा कि सामाजिक परिवर्तन ही हमारा लक्ष्य है. समाज में जागरूकता से ही बेहतर समाज निर्माण सम्भव है. इस काम को करने में हमारी टीम की अनु कुमारी, पुजा कुमारी, आरती कुमारी, बिनिता कुमारी, मिन्ती कुमारी समेत दर्जनों लड़कियों का सहयोग मिल रहा है.कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर की. वहीं कार्यक्रम के दौरान मिथिला सुप्रसिद्ध गायिका रचना झा की मधुर गीतों को सुन स्रोता झूम उठे. कार्यक्रम को देखने सैकड़ों की भीड़ उमड़ पड़ी. कार्यक्रम में अतिथि के रुप में असिस्टेंट कमांडेंट मलहु राम चौहान,एसएसबी हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार, कृष्णा निधि बैंक के सीईओ कृष्णा कुमार,जाप नेत्री प्रिया राज,डेन न्यूज एंकर सह कवित्री शारदा झा,बादल गुप्ता, हरि शम्भु पत्रकार,अजय भगत,अमीषा कुमारी समेत दर्जनों लोगों को सम्मानित किया गया.

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button