ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन कारखाना स्टोर शाखा समस्तीपुर की तृतीय स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक संपन्न

ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन कारखाना स्टोर शाखा समस्तीपुर की तृतीय स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक संपन्न

जे टी न्यूज़

समस्तीपुर : कारखाना स्टोर शाखा समस्तीपुर की तृतीय स्थाई तंत्र वार्ता PNM की बैठक कारखाना मिटिंग हॉल में संपन्न हुई जिसमें कारखाना स्टोर एवं कर्मचारियों के बुनियादी समस्या पर चर्चा हुई। मुख्य मुद्दों को लेकर जैसे स्वच्छ जल की आपूर्ति ,शौचालय टंकी की सफाई ,भंडार डिपो में लिपिक से प्रवर लिपिक में पदोन्नति एवं ग्रुप डी से सी क्लास के कोटा के तहद पदोन्नति दिया जाए। महिला टिफिन रुम में लाईट सफाई एवं वाइटवॉशिंग करवाना कारखाना मे उत्पादन बढ़ाना कारखाना स्टोर शाखा में कार्यरत सभी महिला कर्मचारी को सातवां वेतन आयोग के तहद नया PPO निर्गत करवाना सुपरवाइजरों को मिलनेवाला साबुन डस्टर एवं तौलिया की आपूर्ति करवाना, कारखाना एवं विद्युत अनुभाग में इंटर ॶप्रेंटिस के तहद 25% कोटा के तहद जेई का पदोन्नति, कारखाना विद्युत एवं भंडारा डिपो में कार्यरत कर्मचारियों के सेफ्टी शू एवं डस्टर की आपूर्ति इत्यादि स्थानीय रेल प्रशासन द्वारा यथाशीघ्र करवाने का आश्वासन दिया गया।

प्रशासन के तरफ से मुख्य कारखाना प्रबंधक सहायक कार्मिक अधिकारी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी और यूनियन के तरफ से शाखा मंत्री रामदयाल महतो, शाखा अध्यक्ष ब्रजमोहन यादव, शाखा उपाध्यक्ष संतोष कुमार निराला संयुक्त शाखा मंत्री श्री अरविन्द कुमार, उपाध्यक्ष श्री अरविन्द कुमार राय, विनोद पासवान जी मो॰ जहांगीर कोषाध्यक्ष निसारुल हक, रंजीत कुमार सिंह गौरव कुमार रामनरेश राय , राजू कुमार राय श्रीमती सुनीता सिन्हा एवं अन्य पदाधिकारी ने भाग लिया। आगमी नववर्ष 2022 का हार्दिक शुभकामनाओं के साथ बैठक समाप्त की गई ।

Related Articles

Back to top button