खटौरी गांव के सरेह में शीशम के पेड़ से लटका मिला 35 वर्षिय व्यक्ति का शव

खटौरी गांव के सरेह में शीशम के पेड़ से लटका मिला 35 वर्षिय व्यक्ति का शव

जेटी न्यूज संवाददाता फुल देवराजी

रामनगर(प.च): रामनगर प्रखंड खटौरी गांव में रहस्यमय ढंग से संदिग्ध अवस्था में एक 35 वर्षीय प्रमोद मांझी का शव शीशम के पेड़ से लटका मिला। इस गांव के धुस सरेह में शव को देखते ही ग्रामीणों में सनसनी फैल गई।

घटना की सूचना पर पुलिस मौक़े पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलिय अस्पताल बगहा भेज दिया।शव को देख कर लोग मे तरह तरह की अटकलें लगा है।

मिली जानकारी अनुसार मृतक अपने गांव पिछले महीने 24 को केरल से आया था। उसका शव मिलते ही उसकी मां सुषमा देवी और पत्नी की रो रोकर बुरा हाल है

यहतीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। उसने अपने पीछे तीन लड़कियों और दो लड़कों को छोड़ गया । बड़े भाई बीरेंद्र मांझी ने आवेदन देकर आरोप लगाया की बुधवार को रात मे गांव के दो लोगों के साथ घर से निकला लेकिन वापस घर वापस नही आया सुबह में शौच ग्रामींण ने सरेह में गए तो देखा की पेड़ से एक शव लटका हुआ हैं।

इसको देखते पूरे गांव में हल्ला मच गई इस सम्बन्ध मे थानाध्यक्ष अभिनंदन कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मौत के रहस्य से पर्दा उठेगा मामला के पुलिस छानबीन शुरू कर दिया है जल्द ही मौत के पर्दाफाश हो जायेगा लोगो मे मौत के लेकर तरह-तरह के चर्चा है इसको लेकर लोग दहशत मे है।

गांव मे मातम छाई हुई परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है उधर पत्नी के रो रो कर बुरा हाल हो गया है।एसडीपीओ अर्जुन लाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्म हत्या का प्रतित हो रहा है मृतक के उपर भी कर्ज है इन संबंध में अनुसंधान करने के लिए पुलिस अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मृतक के भाई के बयान पर मामला दर्ज किए गए हैं। इस मौके पर एसआई नीतेश कुमार समेत प्रमुख प्रतिनिधि सुरेन्द्र यादव समेत सैकड़ों लोगों की भीड़ शव को देखने के लिए उमड़ पड़ी थी।

 

Related Articles

Back to top button