भागलपुर:राजद सुप्रीमो का जन्मदिन कल,होगा लालू रसोई में गरीबों का भोजन

जेटी न्यूज

गौतम सुमन गर्जना

भागलपुर : राजद सुप्रीमो का जन्मदिन  कल यानी 11 जून शुक्रवार को है.इस बार कोरोना महामारी के कारण किसी तरह का इस मौके पर समारोह नहीं होगा,लेकिन जिला राजद ने अपने सुप्रीमो सह बिहार के लोकप्रिय नेता लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर पंचायतों और गांवों में असहाय-निर्धनों को भोजन कराने का निर्णय लिया है.बुधवार को जिला राजद अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने वर्चुअल बैठक कर सभी प्रखंड अध्यक्ष और पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी है.उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद का 74वां जन्मदिन सामाजिक न्याय सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाएगा. उन्होंने जिला प्रखंड और पंचायत स्तर तक लालू रसोई में गरीबों को भोजन कराने को कहा है.इस दिन लालू रसोई में अनाथ,असहाय और गरीब लोगों को भोजन कराया जाएगा.

राजद ने सरकार की आलोचना की : कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने में केंद्र और राज्‍य सरकार विफल रही है. सरकार न तो कोरोना का टीककारण सही से करवा रही है और न ही कोरोना जांच, इस कारण लोग परेशान हो रहे हैं. कोरोना संकट के बीच लोगों को आर्थिक समस्‍या का सामना करना पड़ रहा है.काम धंधा बंद है.बाहर में कमाने वाले लोग यहां आ गए हैं, जहां काम नहीं मिल रहा है.सरकार को इस दिशा में पहल करने की जरुरत थी,लेकिन कोरोना से बचने के लिए सरकार सिर्फ लॉकडाउन का सहारा ले रही है, जो कदापि उचित नहीं है.सरकार को चाहिए कि इस दौरान गरीबों को कोई समस्‍या नहीं हो, इसका ध्‍यान रखा जाए. उनहोंने बताया कि कोरोना महामारी के तांडव व त्राहिमाम के दौरान अस्‍पताल में समुचित व्‍यवस्‍था नहीं है.चिकित्‍सक भी अस्‍पतालों में नहीं रहते।साथ ही कोरोना का सही उपचार अस्‍पतालों में नहीं हो पा रहा है.प्राइवेट अस्‍पतालों में इस महामारी को अवसर समझ मरीजों से इलाज के नाम‌ पर‌ मोटी रकम वसूली जा रही है. इस कारणवश मरीजों का काफी रुपया खर्च होता है.सरकार अस्‍पताल की व्‍यवस्‍था को सुचारू रूप से लागू नहीं करवा सकी है.हां बता दें कि आज से बिहार में लॉकडाउन-5 चल रहा है।.ई गाइडलाइन जारी की गई है.राजद ने आरोप  सरलगाते हुए कहा कि व्‍यापारियों सहित मजदूर वर्ग के लोगों को काफी नुकसान हो रहा है.

 

 

Related Articles

Back to top button