रोग प्रतिरोधी क्षमता बढ़ाने में सहायक है विटामिन ए – केशव, रोटरी क्लब ने चलाया स्वास्थ्य जागरूकता अभियान

रोग प्रतिरोधी क्षमता बढ़ाने में सहायक है विटामिन ए – केशव, रोटरी क्लब ने चलाया स्वास्थ्य जागरूकता अभियान


समस्तीपुर। शनिवार को रोटरी क्लब ऑफ समस्तीपुर सिटी द्वारा आयोजित स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह का सफलतापूर्वक समापन हो गया। फिजिकल डिस्टेंसिंग सहित तमाम सावधानियों का अनुपालन करते हुए इस अभियान के तहत पूसा प्रखंड के वैनी सहित विभिन्न पंचायत स्थित घुमंतू कुरेडी समाज व महा दलित बस्ती की महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया और उनके बीच विटामिन ए का वितरण किया।

बताते चलें कि आरसी समस्तीपुर की प्रेसिडेंट डॉ अमृता कुमारी के निर्देशानुसार आयोजित स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कैंजिया विशनपुर, दिघरा, गोपालपुर, खैरी, कूबौलीराम, हरपुर, गंगापुर सहित विभिन्न गांवों में 2000 लोगो के बीच विटामिन ए की गोलियां वितरित की गई।

रोटेरियन केशव कुमार प्रसाद ने उपस्थित महिलाओं को विटामिन ए की जरूरत और इसकी उपयोगिता के बारे में जानकारी दी और कहा कि यह कोरोना से लड़ने की शक्ति बढ़ाता है। वहीं रोटेरियन संजय कुमार राजा ने समझाया कि महिलाओं केलिए विटामिन ए बेहद जरूरी है क्योंकि यह शरीर की रोग प्रतिरोधी क्षमता बढ़ाने में सहायक है।

साथ ही थकान अनिद्रा व रतौंधी जैसी बीमारी से वहीं रक्षा करता है। मौके पर मुख्य अतिथि बिहार नव निर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमार रौशन, एवं विशिष्ठ अतिथि संजय कुमार बबलू, अमित कुमार वर्मा, के अलावा मुखिया प्रतिनिधि शुभम जायसवाल, कुमार विकास, स्नेहा सुमन, सौम्या सुमन, निशांत कुमार, सुशांत कुमार, हिमांशु भास्कर, सहित कई लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button