एकडारा में लगी आग, दो घर जलकर हुआ राख 

एकडारा में लगी आग, दो घर जलकर हुआ राख 

लाखों की सम्पति

सहित गृहस्वामी व मवेशी झुलसे

 

पीडित परिवार ने खजौली प्रशासन को दिया आवेदन

 

जे टी न्यूज,खजौली: थानाक्षेत्र के महुआ एकडरा पंचायत के एकडारा गांव निवासी रामबहादुर यादव के घर में शनिवार की अहले सुबह अचानक आग लग गई। जिसमें लाखों रूपये मुल्य का सामान जलकर खाक हो गया। गृह स्वामी सहित मवेशी गंभीर रूप से झुलस गया। जिसका उपचार खजौली सीएचसी में चल रहा है। इस संबंध में गृहस्वामी ने खजौली सीओ, बीडीओ, थानाध्यक्ष एवं पशु चिकित्सक को आवेदन देकर उचित मुआवजा की मांग की है। घटना शनिवार की सुबह की है। आग कैसे लगी इसका पता नही लग पाया। गृहस्वामी ने बताया कि धू-धूकर जल रहे घर की आहत हुई।

जोर-जोर से चिल्लाया। चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुटे। काफी मसक्क्त के बाद आग पर काबू पाया। जिसमे दो घर राखा में तब्दिल हो गया। घर में रखे करीब 15 क्विंटल धान, पांच क्विंटल चावल, एक भैंस, दो बैल झूलस गया।

लाखों रूपये मूल्य का सामना जला है। वैसे सूचना पर पहुंचे पशु चिकित्सक ने घटना की जायजा लिया। पशु का उपचार किया। काफी जल जाने के कारण स्थिति ठीक नहीं बताया है।

इधर सीओ मनीष कुमार ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है। जांच करवाई जा रही है। इसके बाद अग्रेत्तर कार्रवाई होगी। आग पर काबू पाने वालों में कौशल कुमार यादव ललन कुमार, रमेश कुमार, शंभू यादव, मनीष कुमार सहित अन्य ग्रामीण शामिल थे।

Related Articles

Back to top button