* मोटरसाइकिल सवार को कुचला, दो की हुई मौके पर मौत, एक घायल, भाकपा माले ने टेंकर चालक पर कारबाई व मुआवजा देने की मांग कीया। रमेश शंकर झा समस्तीपुर बिहार।*
रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर/ताजपुर:- जिले के ताजपुर क्षेत्र में आज सुबह लगभग 9-30 बजे रजबा लाईन होटल के पास ताजपुर की ओर से तेज गति से जा रही तेलटैंकर ने तीन मोटरसाइकिल सवार को कुचला। जिसमे एक बच्चे व महिला की मौके पर मौत एवं गंभीर रूप से घायल बाईक चालक के ईलाजरत होने की जानकारी मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज खैरा मुसापुर के बैजनाथ सहनी के पुत्र दिनेश सहनी अपनी बहन उनके बच्चे को लेकर उनके ससुराल पहुँचाने के लिए मोटरसाइकिल से जा रहे थे। बंगरा थाना के रजबा लाईन होटल के पास ताजपुर की ओर से तेजी से जा रही तेल टैंकर ने तीनों बाईक सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दीया। इस दौरान गीर जाने पर महिला एवं बच्चे को कुचलते हुए मुजफ्फरपुर की ओर टैंकर भाग निकला। ठोकर लगने से फेका जाने पर गंभीर रूप से घायल विनोद सहनी को स्थानीय लोगों ने ईलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीँ भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने घटना को दुखद बताते हुए घायल को बेहतर ईलाज कराने, मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने, टैंकर चालक पर कार्रवाई करने, लगातार हो रही सड़क हादसा पर रोक लगाने की मांग प्रशासन से कीया है।