मोहिउद्दीननगर क्षेत्र में लगी आग से हजारों की क्षति।रमेश शंकर झा के साथ गंगा सागर की रिपोर्ट, समस्तीपुर बिहार।

🔊 Listen This News     रमेश शंकर झा के साथ गंगा सागर की रिपोर्ट, समस्तीपुर बिहार। समस्तीपुर/पटोरी:- जिले के पटोरी अनुमंडल क्षेत्र के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र में आज लगभग सुबह 10 बजे मे शंकर राय एवं अरविन्द राय ग्राम ब्रहमपुर पंचायत के कल्याणपुर बस्ती पुरब मे गैस सिलेणडर लीक होने के कारण लगी भयानक […]

Loading

 

 

रमेश शंकर झा के साथ गंगा सागर की रिपोर्ट,
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर/पटोरी:- जिले के पटोरी अनुमंडल क्षेत्र के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र में आज लगभग सुबह 10 बजे मे शंकर राय एवं अरविन्द राय ग्राम ब्रहमपुर पंचायत के कल्याणपुर बस्ती पुरब मे गैस सिलेणडर लीक होने के कारण लगी भयानक आग। जिसमे झोपड़ी मे रखा हुआ अनाज गेहु, तोरी जल कर खाक हो गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लगभग 50 हजार से उपर की क्षति होने की हनुमान लगाया गया है। वहीँ पछिया हवा तेज होने से बगल मे भुसकार मे भी आग लग गयी। जिसमे गांव के ही रामष्टिराय के छत पर रखी धान की पुआल मे भी आग लग गया है। वहीँ पत्रकार ने आग लगने कि खबर को त्वरित मुखिया निजाम, अग्निशामक यंत्र को एवं मोहिउददीन नगर थाना अनुमंडल पटोरी को सुचित किया। वहीं ग्रामीण लोगो के सहयोग से पंपिंग सेट से पानी चलाकर आग पर काबू पाया गया। आग आग पर काबू पा लेने के बाद अग्निशामक यंत्र की गाड़ी आई। आग बुझाने के क्रम में शंकर राय की पत्नी आग की चपेट में आने से गाल और हाथ जल गया।

*संवाददाता गंगा सागर की रिपोर्ट।*

Loading