बारिश के कारण सड़क पर जलमाव व कीचड़ , दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं लोग ।

जेटी न्यूज़, नावकोठी (बेगूसराय)-: आये दिन मानसून के दस्तक से शनिवार व रविवार को बारिश होने से ग्रामीण क्षेत्रो में सड़क पर व गली में जलजमाव देखने को मिला । वही प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत कई जगह सड़क पर जलमाव देखने को मिला ।

पिछले दो -तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सड़कों की स्थिति बिल्कुल दयनीय हो गयी है।वही छतौना चौक से छतौना पुल से होकर गुजरने वाले मार्ग का भी स्थिति काफी ही बदतर है । बताते चले कि यह मार्ग प्रखण्ड क्षेत्र सही अनुमंडल मुख्याल से जिला मुख्यालय को जोड़ता है ।

यह करीब 2 किलोमीटर का रास्ता है, इससे होकर रोजाना करीब 5000 से अधिक लोगो का आना-जाना होता है । वही टेकनपुरा, इनैया,वृंदावन,बागर, नावकोठी सहित कई पंचायत व गाव के लोगो का इसी रास्ते से आना-जाना होता है ,

इस सड़क की स्थिति लगभग 7 सालों से एसी ही बनी हुई है । कई बार लोगो को सड़क के खराब स्थिति के कारण दुर्घटना का शिकार होना पड़ा ।स्थानीय लोगो ने सड़क मरम्मत की गुहार जनप्रतिनिधि से लगायी ।

Related Articles

Back to top button