उजियारपुर थाना क्षेत्र में देसी कट्टा और गोली के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार। रमेश शंकर झा समस्तीपुर बिहार

 

 

रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर:- जिले में उजियारपुर थाना क्षेत्र के विशनपुर दलसिंहसराय पथ पर देसुआ गांव के पास स्थित छोटी पुलिया के पास से दोपहर में तीन युवकों को एक देसी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। इस बाबत उजियारपुर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया कि उजियारपुर थाना अध्यक्ष को सूचना मिली कि तीन अपराध कर्मी लूट की योजना बना रहे हैं। जिसके बाद एक टीम का गठन किया गया और दसुआ से आगे मालती के तरफ छोटी पुलिया के पास से तीन अपराधियों की गिरफ्तारी कीया गया। अपराधियों ने थाना क्षेत्र के पुर्व मे घटीत कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार कीया है। गिरफ्तार अपराधियों मे उजियारपुर थाना क्षेत्र के (1) सन्नी कुमार (2) बिट्टू कापर और अंगारघाट थाना क्षेत्र के विरनामा गांव के (3) प्रवीण कापर है। अपराधियों के पास से दो मोबाइल एंव एक होण्डा साइन मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।

Related Articles

Back to top button