प्रखंड चिकित्सा प्रभारी के नेतृत्व में सीएचसी परबत्ता में परिवार नियोजन मेला का हुआ भव्य आयोजन 

प्रखंड चिकित्सा प्रभारी के नेतृत्व में सीएचसी परबत्ता में परिवार नियोजन मेला का हुआ भव्य आयोजन 

जे टी न्यूज, खगड़िया: परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सीएचसी परिसर में मौजूद चिकित्सकों व अन्य कर्मियों की मौजूदगी में परिवार नियोजन मेला का भव्य आयोजन किया गया। जहां उक्त आयोजन की अध्यक्षता प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ कशिश कर रहे थे। मौजूद कर्मियों द्वारा गर्भनिरोधक नारे छोटा परिवार सुखी परिवार, हम दो हमारे दो, एक हुआ है अभी नहीं.. दो के पीछे कभी नहीं आदि मौजूद पदाधिकारियों और कर्मियों ने अपनी बुलंद आवाज से मौजूद लोगों को जागरूक किया। वही पूछताछ में प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ कशिश ने कहा कि गर्भनिरोधक सह परिवार नियोजन से संबंधित अति आवश्यक बिन्दुओं पर लोगों को जानकारियां दी गई। जिसके द्वारा हम दो हमारे दो, अर्थात स्वास्थ सुरक्षित एवं खुशहाल जीवन हेतु परिवार को दो बच्चे हीं अच्छे होते हैं। जिसके द्वारा गर्भनिरोधक साधनों को अपनाकर महिलाओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाया जा सकता है। यह खासकर दंपत्तियों जोड़ों की मदद के लिए मनाया गया था, जो कि वे कब अपना परिवार शुरू कर सकते हैं। ताकि मां और बच्चों की डेथ रेट कम हो सके।

 

वही मौजूद प्रखंड अनुश्रवण एवं मुल्यांकन सहायक श्रवण कुमार ने कहा कि उक्त आयोजन का लक्ष्य छोटा परिवार सुखी परिवार का संदेश दे स्वास्थ्य विभाग की ओर से दंपत्तियों को एक अहम जागरूकता रैली सह विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अतिआवश्यक जानकारियां दी जा रही है। जो कि आम लोगों को अतिआवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध कांसेप्ट्रेटिव सामग्रियां भी मौजूद दंपत्तियों व लोगों को मुफ्त में वितरित किए जा रहे हैं।

 

जबकि वहीं मौजूद बीसीएम सचिन कुमार ने कहा कि विश्व गर्भनिरोधक दिवस पर स्वास्थ्य विभाग के जिला और राज्य के पदाधिकारी द्वारा बेहतर अंदाज में जागरूकता रैली व शिविर आयोजित कर लोगों को जागरूक किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य छोटा परिवार सुखी परिवार, हर बच्चे के बीच दो से तीन वर्ष का अंतराल होने आवश्यक बताया। जिसके लिए स्वास्थ्य संबंधी विधि व नियमों को अपनाने की सलाह दी। अंततः छोटा परिवार सुखी परिवार, हम दो हमारे दो, एक हुआ है अभी नहीं.. दो के पीछे कभी नहीं आदि नारे लगाते हुए आम लोगों को संदेश पहुंचाया।

 

 

मौजूद एन एम सीता कुमारी, अंशु कुमारी, मोनिका कुमारी आदि ने बताया कि इस मेला का मुख्य उद्देश्य मातृ-शिशु मृत्यु दर के प्रभाव को कम करने की चुनौतियों को कम करना है I इसके मद्देनजर रखते हुए राज्य स्वास्थ्य समिति आमजन को बेहतर मातृत्व-शिशु स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के प्रति प्रतिबद्ध है। इसके लिये परिवार नियोजन की भूमिका को महत्वपूर्ण मानते हुए नियोजन संबंधी विभिन्न उपायों के प्रति लोगों को जागरूक करने व योग्य दंपतियों को तत्क्षण इच्छित सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना है I

इतना ही नहीं उन्होंने कहा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के दिन एएनसी के लिये आने वाली महिलाओं को प्रसव के उपरांत बच्चे के जन्म में अंतराल व अनचाहे गर्भ से बचाव के लिये गर्भनिरोध से जुड़े विभिन्न संसाधनों के अलावे जरूरी परामर्श दिया जाना आदि जरूरी दिशा निर्देश दिया गया I मौजूद बीएचएम रिपुंजय कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान आम लोगों तक परिवार नियोजन सेवाओं से आसान असुरक्षित गर्भपात के मामलों में कमी आयेगी, मातृत्व व शिशु मृत्यु दर में गिरावट, एचआईवी संक्रमण से बचाव, महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ सामाजिक व आर्थिक विकास को तेज किया जा सकता है, कहा आयोजित होने वाले इस विशेष दिवस का क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रसार कराया जायेगा। मौके पर फैमली प्लानिग कॉन्स्लर अभिषेक कुमार, एन एम नेहा कुमारी,रीना कुमारी,सीता कुमारी, आशा फेसिलेटर ममता कुमारी, रेणु कुमारी, आरती कुमारी,जयमाला कुमारी,उषा कुमारी, आशा कार्यकर्ता, विकास मित्र, प्रेरणा कुमारी, रेनु कुमारी, अंजना कुमारी आदि मौजूद थे। Pallawi kumari

Related Articles

Back to top button