आगामी 9 सितम्बर को दरभंगा यूनिवर्सिटी घेराव करेगी आइसा:- *जिलाध्यक्ष सुनील कुमार।* रमेश शंकर झा, समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर सबकी खबर।

🔊 Listen This News रमेश शंकर झा, समस्तीपुर बिहार। समस्तीपुर:- जिले के आइसा जिला कमेटी की बैठक आज शहर के मालगोदाम चौक स्थित जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष सुनील कुमार की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुआ। बैठक का संचालन आइसा जिला  सचिव जितेंद्र सहनी ने किया। इस बैठक में प्रीति कुमारी, मनीषा कुमारी, लोकेश राज,रौशन कुमार, […]

Loading

रमेश शंकर झा,
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले के
आइसा जिला कमेटी की बैठक आज शहर के मालगोदाम चौक स्थित जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष सुनील कुमार की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुआ। बैठक का संचालन आइसा जिला  सचिव जितेंद्र सहनी ने किया। इस बैठक में प्रीति कुमारी, मनीषा कुमारी, लोकेश राज,रौशन कुमार, जितेंद्र सहनी, राजू झा, अजय कुमार, अभिषेक यादव, अजय कुमार-2, मोहम्मद फरमान, गंगा प्रसाद पासवान, जिला प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह समेत अन्य छात्र नेताओं ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किया। छात्र नेताओं ने स्नातक पार्ट वन में अप्लाई के नाम पर कॉलेज द्वारा दुबारा शुल्क लेने, यूजी-पीजी में सीट वृद्धि, बिचौलिया को कालेज से हटाने, अवैध वसूली बंद करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर 9 सितंबर को ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी दरभंगा का घेराव करने का निर्णय लिया गया।

इस घेराव में सैकड़ों छात्र समस्तीपुर से शामिल होने की बात कहि। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि नामांकन के नाम पर विश्वविद्यालय छात्रों से उगाही कर रही है कॉलेज में सीट सीमित है। उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों के भविष्य को सरकार बर्बाद कर रही है। कॉलेज कैंपस में बिचौलिया कर्मी से मिलकर छात्रों से वसूली करता है। कॉलेज का चालान भी बिचौलिया के पास रहता है। इसे आइसा बर्दाश्त नहीं करेगी। आइसा नेता ने कहा कि कॉलेज में शैक्षणिक अराजकता समाप्त करने के लिए तमाम खाली पदों पर सरकार जल्द बहाली करे  अन्यथा आंदोलन तेज किया जाएगा।

Loading