डीएम अमित कुमार ने राजनगर प्रखण्ड का किया औचक निरीक्षण मनरेगा भवन निर्माण में हो रही बाधा की जाँच कर होगी कार्रवाई

 

जेटी न्यूज मधुबनी

 

मधुबनी जिलाधिकारी अमित कुमार ने प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने प्रखंड कार्यालय समेत परिसर में स्थित प्रखंड नजारत, निर्वाचन कोषांग और आपूर्ति कार्यालय का जायजा लिया। डीएम बीडीओ के कार्यालय प्रकोष्ठ में करीब आधा घंटा रुके। इस दौरान बीडीओ से प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना सहित सरकार की कई अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं की अद्यतन प्रगति के बाबत आवश्यक जानकारी ली। निरीक्षण के पश्चात डीएम ने बताया कि फिलवक्त जिले के भ्रमण का कार्यक्रम चल रहा है। सामान्य निरीक्षण के क्रम में प्रखंड कार्यालय पहुंच कर प्रखंड कर्मियों की कार्यप्रणाली को देखा व परखा है। कहा कि प्रशासनिक तंत्र को पारदर्शी व गतिशील बनाया जाएगा। प्रखंड कार्यालय के जर्जर भवन का नए सिरे से निर्माण की आवश्यकता है। मनरेगा भवन का निर्माण अधूरा पाया गया है। उक्त भवन के निर्माण संबंधी योजना की जांच कराई जाएगी, ताकि भवन निर्माण के रास्ते में आ रही बाधाओं को दूर किया जा सके। उन्होंने राजनगर स्थित ऐतिहासिक राज परिसर के संरक्षण, संवर्धन व विकास के वास्ते आवश्यक पहल किए जाने की भी बात कही। मौके पर बीडीओ निवेदिता, सीओ महेंद्र प्रसाद व पीओ मनरेगा कुमार सुमित भी मौजूद थे। डीएम के अचानक पहुंचते ही कार्यालयों में मची अफरातफरी मधुबनी। जिलाधिकारी अमित कुमार ने बाबूबरही प्रखंड मुख्यालय का औचक निरीक्षण किया। डीएम के अचानक पहुंचते ही प्रखंड परिसर स्थित सभी कार्यालयों में अफरातफरी मच गई। डीएम ने सबसे पहले प्रखंड कार्यालय परिसर व आरटीपीएस कार्यालय का मुआयना किया। संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही प्रखंड मुख्यालय के भवनों का अवलोकन किया। कहा कि प्रखंड कार्यालय के नए भवन की स्वीकृति हो चुकी है। विभाग से संपर्क कर काम को आगे बढ़ाया जाएगा। डीएम ने संबंधित कर्मियों से आवश्यक जानकारी ली। मौआही और विक्रमशेर मौजा क्षेत्र में नहर निर्माण के कार्य में वहां के किसानों के द्वारा मुआवजे की मांग को लेकर बाधा उत्पन्न की जानकारी मिलने पर डीएम ने नहर निर्माण जारी रखने का निर्देश दिया। मौके पर सदर एसडीओ अभिषेक रंजन, बीडीओ अजेश कुमार, सीओ विजया कुमारी, थानाध्यक्ष रामाशीष कामती, एजीएम आदित्य प्रकाश, पीओ विनोद कुमार, बीएमओ सुरेश कुमार आदि मौजूद थे।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button