*अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पर नही पहुचते है , चिकित्सक लोगो को इलाज में हो रही परेशानी*    अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक का कुर्सी खाली :- पुष्पज कुमार पुष्पक

 

नावकोठी(बेगुसराय):-

जेटी न्यूज़:- गोविन्द कुमार

प्रखण्ड क्षेत्र के पहसारा में अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित दो चिकित्सक में एक भी चिकित्सक मौजूद नही रहते हैं । लोगों को इलाज के लिए मजबूरन बेगूसराय शहर 25 किलोमीटर तय करके जाना पड़ता है।वही शुक्रवार एकाएक ठंड बढ़ गया । ठंड बढ़ने के कारण बृद्ध महिला ठंड का शिकार हो गया । और लगभग 11:30 से 12:00 बजे के बीच में पीड़ित श्याम सुन्दरी देवी अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पर पहुचें तो चिकित्सक नदारत मिले। ग्रमीण पुष्पपज कुमार पुष्पक ने कहा कि उपस्थित नर्स रेणु देवी ने बताया की यहाँ कोई पदस्थापित चिकित्सक नही आते हैं।इसको लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत प्रभारी चिकित्सक राजीव रंजन एवं स्थानीय विधायक राजवंशी महतो से किया है। अगर कोई समस्या का समाधान नही निकलता है तो इसकी शिकायत जिलापदाधिकारी, सिविल सर्जन सहित अन्य पदाधिकारी से करेगें। अगर उसके बाद भी कोई निर्णय नही लिया जाएगा तो हमलोग सड़क पर आंदोलन करेगें। मौके पर रामसुमिरन सिंह सुशील कुमार सिंह संजय रजक प्रमोद सिंह जितेंद्र कुमार सन्नी कुमार आशीष कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button