किसान सभा से जुड़ी महिलाओ ने कृषि कानून के बिरोध में निकाला प्रतिरोध मार्च

जेटी न्यूज मधुबनी

जयनगर प्रखण्ड के बरही गांव मे सोमवार को किसानसभा से जुडे़ महिला किसानो ने प्रतिरोध मार्च निकालकर विवादास्पद तीनो कृषि कानून अबिलम्ब वापस लेने की मांग की ।महिला किसान अनिता देवी के नेतृत्व मे निकले इस प्रतिरोध मार्च के समापन के पश्चात महिला किसान मंजुदेवी की अध्यक्षता मे एक सभा हुई। जिसमे वक्ताओ ने भाजपा सरकार पर उधोगपतियो के लिये कार्य करने का आरोप लगाते हुये कहा कि दिल्ली बोर्डर पर बीते 26 नबम्बर से चल रहे आन्दोलन मे अबतक एक महिला किसान समेत 70 किसानो की मौत हो गयी है।लेकिन सरकार पर कोइ असर नही हो रहा है।महिला किसानो ने किसान आन्दोलन मे महिला किसानो कि सहभागिता पर उच्चतम न्यायालय द्वारा सवाल उठाने पर कडी़ नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि कोर्ट कि टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण और महिला सशक्तीकरण पर प्रहार है।

उन्होने किसान आन्दोलन मे महिलाओ की सहभागिता बढा़ने पर बल देते हुये कहा कि महिला दिवस के मौके पर पूरे देश मे महिला किसानो के द्वारा किसान आन्दोलन के समर्थन मे प्रतिरोध मार्च निकलेगा।सभा मे किसान आन्दोलन के दौरान शहादत देने वाले सभी किसानो को श्रद्धांजली दी गयी।सभा मे मीणा देवी,गिरिजा देवी,शीला देवी,राजवति देवी,रामजी यादव,उपेन्द्र यादव,राणाप्रताप सिंह,आत्माराम यादव,मुखिया वीरबहादूर यादव समेत अन्य लोगो ने संबोधित किया।

Related Articles

Back to top button